हमने अच्छा प्रदर्शन किया, टीम एक इकाई के रूप में काम करने में सफल रही : सुखजीत

punjabkesari.in Saturday, Nov 12, 2022 - 07:49 PM (IST)

नई दिल्ली : भारतीय पुरुष हॉकी टीम के फॉरवर्ड सुखजीत सिंह ने शनिवार को कहा कि एफआईएच पुरुष हॉकी प्रो लीग 2022-23 में अब तक टीम एक इकाई के रूप में काम करने में सफल रही है। सुखजीत ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि हमने अच्छा प्रदर्शन किया। हमारा उद्देश्य एक इकाई के रूप में खेलना था और हम उसमें सफल रहे। हमने उस शैली की हॉकी खेली जैसी हम खेलना चाहते हैं। कुछ ऐसे क्षेत्र हैं जहां इसमें सुधार हो सकता है और अब हम उस पर काम करेंगे।'' 

भारतीय टीम ने एफआईएच पुरुष हॉकी प्रो लीग 2022-2023 में अपने अभियान की शुरुआत न्यूज़ीलैंड पर 4-3 से जीत के साथ की, हालांकि अपने अगले मैच में उन्हें स्पेन (2-3) से हार का सामना करना पड़ा। भारतीय टीम इस हार से वापसी की और एक बार फिर न्यूजीलैंड (7-4) पर बड़ी जीत दर्ज करने के बाद स्पेन को 2-2 (शूटआउट 3-1) से मात दी। सुखजीत इन चारों मैचों में भारतीय टीम का हिस्सा रहे और उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे मैच में गोल भी किया था। सुखजीत ने अपने गोल के बारे में कहा, ‘‘यह एक कड़ा मैच था। हम एक समय 1-3 से पीछे थे। हमारे लिए गोल करना महत्वपूर्ण था और मुझे खुशी है कि मैं देर से गोल करने में सक्षम रहा। यह मेरे लिए एक अच्छा क्षण था।'' 

इसी साल की शुरुआत में एफआईएच हॉकी प्रो लीग 2021-22 के दौरान अपना अंतरराष्ट्रीय पदार्पण करने वाले सुखजीत कहा कि उन्होंने पिछले कुछ महीनों में बहुत कुछ सीखा है। स्पेन के खिलाफ अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले सुखजीत अब तक सात मुकाबले खेल चुके हैं और उन्हें उम्मीद है कि वह हॉकी विश्व कप 2023 में भी भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। सुखजीत ने कहा, ‘‘टीम के साथ काम करना और सभी अनुभवी सदस्यों के साथ खेलना अपने आप में सुधार करने के लिए एक प्रेरणा है। हर कोई (खिलाड़ी) सलाह भी देता रहता है जिससे मदद मिलती है। मुझे निश्चित रूप से लगा कि मैं इस बार काफी बेहतर खिलाड़ी था और मुझे उम्मीद है कि मैं इस सुधार को जारी रखूंगा।'' उन्होंने कहा, ‘‘विश्व कप में कम से कम एक बार देश का प्रतिनिधित्व करना हर खिलाड़ी का सपना होता है। मैं भी ऐसा ही करने की उम्मीद करता हूं। मैं मैदान पर कड़ी मेहनत कर रहा हूं और मुझे मिलने वाले हर मौके का फायदा उठाने की पूरी कोशिश करूंगा।'' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Singh

Related News