पुर्तगाल के लिये जीत मायने रखती है: सेड्रिक

punjabkesari.in Wednesday, Jun 27, 2018 - 05:56 PM (IST)

क्रातोवो (रूस) पुर्तगाल के डिफेंडर सेड्रिक सोरेस ने कहा कि यूरोपीय चैम्पियन टीम के लिये विश्व कप में उरूग्वे के खिलाफ अंतिम 16 चरण के मुकाबले से पहले शैली के बजाय नतीजे ज्यादा मायने रखते हैं। पुर्तगाल की टीम ने ग्रुप चरण में स्पेन से 3-3 से रोमांचक ड्रॉ खेला था और अब प्री क्वार्टरफाइनल में उसका सामना उरूग्वे से होगा । उसकी टीम में लुई सुआरेज और एडिन्सन कावानी शामिल हैं।

PunjabKesari

उरूग्वे एकमात्र ऐसी टीम है जिसने अभी तक टूर्नामेंट में कोई गोल नहीं गंवाया है जबकि पुर्तगाल की टीम ज्यादातर क्रिस्टियानो रोनाल्डो पर निर्भर है क्योंकि रियाल मैड्रिड के इस स्टार ने पुर्तगाल के पांच में से चार गोल किये हैं।

PunjabKesari

सेड्रिक ने कहा, ‘‘ सबसे अहम चीज जीत हासिल करना है और हमारा उद्देश्य प्रत्येक मैच जीतने का है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ हर टीम की अपनी रणनीति होती है और हमारी भी एक है। भले ही यह मैच शानदार हो या नहीं हो, हमारा एकमात्र लक्ष्य उरूग्वे को हराना है।’’

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News