भारत की 5 बेहतरीन शतरंज प्रतिभाओं को विश्वनाथन आनंद देंगे प्रशिक्षण

punjabkesari.in Saturday, Dec 26, 2020 - 05:11 PM (IST)

चेन्नई ( निकलेश जैन ) पाँच बार के विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद का उत्तरधिकारी कौन होगा , कौन भारत से अगला विश्व चैम्पियन होगा यह सवाल बेहद आम है पर ऐसे मे जब खबर यह आए की आनंद किसी को प्रशिक्षण देने जा रहे है । यह बात सोचने मे भी भारतीय शतरंज प्रेमियों को उत्साह से भर रही है । दरअसल अब ऐसा संभव होने जा रहा है , दरअसल वेस्टब्रिज के साथ अब आनंद चेस अकेडमी की स्थापना कर दी गयी है और इसका लक्ष्य भारत के पाँच सबसे बेहतरीन युवा खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देना होगा इसी क्रम मे भारत को ओलंपियाड स्वर्ण पदक जीतने वाली टीम के तीन सदस्य 16 वर्षीय निहाल सरीन , 15 वर्षीय प्रग्गानंधा आर , 16 वर्षीय वैशाली आर , इसके अलावा विश्व अंडर 14 चैम्पियन डी गुकेश और 14 वर्षीय रौनक साधवानी को प्रशिक्षण के लिए चुना गया है । बड़ी बात है यह सभी खिलाड़ी कम उम्र मे ही ग्रांड मास्टर बन चुके है और भविष्य मे इनसे आनंद के नक्शे कदम पर चलने की उम्मीद की जा रही है । विश्वनाथन आनंद की प्रशिक्षको को सूची मे रूस के आर्तुर युसुपोव भारत के संदीपन चंदा और पोलैंड के जॉर्ज गाजेवस्की भी शामिल होंगे ।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niklesh Jain

Recommended News

Related News