ग्रांड चैस टूर रैपिड और ब्लिट्ज़ शतरंज : गुकेश और प्रज्ञानन्दा पर होंगी सबकी नजरे , फिर से होगा कार्लसन गुकेश का मुक़ाबला

punjabkesari.in Wednesday, Jul 02, 2025 - 11:32 PM (IST)

ज़ाग्रेब, क्रोएशिया ( निकलेश जैन )  में 2 से 6 जुलाई तक आयोजित होने जा रहा ग्रांड चेस टूर 2025 का तीसरा चरण सुपरयूनाइटेड रैपिड और ब्लिट्ज क्रोएशिया दुनिया के दस दिग्गज ग्रांडमास्टर्स के बीच कुल $1,75,000 (लगभग 1.45 करोड़ रुपये) की इनामी राशि के लिए खेला जाएगा। इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में भारत से डी. गुकेश और आर. प्रज्ञानानंद अपनी चुनौती पेश करेंगे, जबकि उनके साथ पूर्व विश्व चैम्पियन मैग्नस कार्लसन, अमेरिका के फबियानो करूआना और वेस्ली सो, उज्बेकिस्तान के नोदिरबेक अब्दुसत्तारोव, फ्रांस के अलीरेज़ा फिरौजा, पोलैंड के जान-क्रिज़स्टॉफ डूडा, नीदरलैंड के अनीश गिरी और मेजबान क्रोएशिया के इवान सारिच शामिल होंगे।

प्रतियोगिता दो चरणों में आयोजित होगी—पहले तीन दिन (2–4 जुलाई) रैपिड फॉर्मेट में सिंगल राउंड रॉबिन खेला जाएगा जिसमें हर खिलाड़ी एक बार एक-दूसरे से भिड़ेगा, समय नियंत्रण 25 मिनट + 10 सेकंड की बढ़ोतरी होगा। इसके बाद अंतिम दो दिन (5–6 जुलाई) ब्लिट्ज सेक्शन होगा, जिसमें डबल राउंड रॉबिन के तहत 5 मिनट + 2 सेकंड की टाइम कंट्रोल के साथ कुल 18 मुकाबले खेले जाएंगे।

विजेता को 40,000 डॉलर का पुरस्कार मिलेगा, वहीं दूसरे स्थान पर रहने वाले को 30,000 डॉलर और तीसरे को 25,000 डॉलर मिलेंगे। टाई होने पर इनामी राशि और ग्रांड चेस टूर अंक बराबर बांटे जाएंगे, हालांकि यदि कोई खिलाड़ी स्पष्ट बढ़त से जीत दर्ज करता है तो उसे 13 ग्रांड चेस टूर अंक मिलते हैं, अन्यथा 12 अंक दिए जाते हैं। इस इवेंट का समापन 6 जुलाई को होगा, और इसके परिणाम ग्रांड चेस टूर 2025 की रैंकिंग को अहम रूप से प्रभावित करेंगे।

भारतीय फैंस की निगाहें गुकेश और प्रज्ञानानंद पर रहेंगी जो विश्व स्तर पर अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर खुद को एक बार फिर साबित करने उतरेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Niklesh Jain

Related News