चैंपियंस ट्रॉफी विजेता की होगी छप्पर फाड़ कमाई, विजेता के लिए ICC खोलेगा खजाना

punjabkesari.in Saturday, Mar 08, 2025 - 09:31 PM (IST)

खेल डैस्क : भारत और न्यूजीलैंड की क्रिकेट टीमें रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में आमने-सामने होंगी। यह दूसरी बार होगा जब दोनों टीमें प्रतियोगिता के शिखर मुकाबले में आमने-सामने होंगी, इससे पहले 2000 में स्टीफन फ्लेमिंग की अगुआई वाली ब्लैक क्लैप्स ने नैरोबी के जिमखान ग्राउंड में सौरव गांगुली की अगुआई वाली मेन इन ब्लू टीम को हराया था। इस बार रोचक मुकाबला होने की उम्मीद है। आईसीसी भी इसके लिए कमर कस चुका है। इसी लिए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की कुल प्राइज मनी 6.9 मिलियन अमेरिकी डॉलर (लगभग 59.9 करोड़ रुपए) कर दी गई है। यह चैंपियंस ट्रॉफी के 2017 में हुए पिछले संस्करण से 53 फीसदी अधिक है। जो टीम जीतेगी उसे छप्पर फड़ कमाई होगी। और जो ग्रुप स्टेज में पिछड़ गई उसे भी-


चैंपियंस ट्रॉफी में ऐसे मिलेगी प्राइज मनी
विजेता टीम : 2.24 मिलियन अमेरिकी डॉलर (लगभग 20.8 करोड़ रुपए)  
उपविजेता टीम : 1.12 मिलियन अमेरिकी डॉलर (लगभग 10.4 करोड़ रुपए)  
सेमीफाइनल में हारने वाली टीमें: प्रत्येक को 560,000 अमेरिकी डॉलर (लगभग 5.2 करोड़ रुपए)  
5वें और 6वें स्थान पर रहने वाली टीमें: प्रत्येक को 350,000 अमेरिकी डॉलर (लगभग 3 करोड़ रुपए)  
7वें और 8वें स्थान पर रहने वाली टीमें: प्रत्येक को 140,000 अमेरिकी डॉलर (लगभग 1.21 करोड़ रुपए)  
प्रत्येक ग्रुप स्टेज जीत: विजेता टीम को 34,000 अमेरिकी डॉलर से अधिक (लगभग 29.5 लाख रुपए)  
सभी 8 टीमों को भागीदारी के लिए: प्रत्येक को 125,000 अमेरिकी डॉलर (लगभग 1.08 करोड़ रुपए)


दुबई में क्या हो रहा चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल 
चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन स्थल को लेकर आईसीसी परेशान रही थी क्योंकि इसको लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के बीच गतिरोध बढ़ गगया था। बीसीसीआई ने कहा कि वह पाकिस्तान में अपनी टीम नहीं भेजेगा। इसके पीछे कारण दोनों देशों के बीच राजनीतिक तनाव माना गया। इस बीच, पीसीबी भी पाकिस्तान में सभी खेलों की मेजबानी पर अड़ा रहा। दो महीने तक बैठकें चलती रहीं। आखिर में फैसला हुआ कि 2027 तक दोनों देश एक दूसरे के देश नहीं जाएंगे। आईसीसी टूर्नामेंट में दोनों टीमें तटस्थ स्थल पर खेलेगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News