मौजूदा समय में चहल से बड़ा लेग स्पिनर शायद ही कोई हो : संजू सैमसन

punjabkesari.in Monday, Apr 11, 2022 - 06:28 PM (IST)

मुम्बई : राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ तीन रन से रोमांचक जीत हासिल करने के बाद कहा कि हमें पता नहीं था कि हम तालिका में शीर्ष पर पहुंच गए हैं। 

सैमसन ने कहा, ‘यह निर्भर करता था कि कुलदीप सेन पहले तीन ओवर कैसी गेंदबाजी करते हैं। उन्होंने बहुत अच्छा किया और उनमें वाइड यॉकर्र डालने का आत्मविश्वास था। जो भी मैंने सैयद मुश्ताक ट्रॉफी में देखा, वह एक कमाल का टैलेंट हैं और जल्द भारत के लिए खेल सकते हैं। 

उन्होंने कहा, ‘बोल्ट शानदार इंसान हैं मैदान के अंदर भी और बाहर भी। पहली गेंद के बाद उन्होंने कहा, मैं अपना प्लान बदलता हूं। हेत्माएर से तो बस यही बातें होती हैं कि क्या आपने खाना खाया? अच्छे से सोए? क्या आप खुश हैं? वह अच्छी तरह से परिस्थति को पढ़ते हैं। जबकि चहल से आप कहीं भी गेंदबाजी के लिए कहो वह आपको परिणाम देते हैं। मुझे लगता है कि मौजूदा समय में उनसे बड़ा लेग स्पिनर शायद ही कोई हो। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Recommended News

Related News