एक सीजन, 973 रन, Virat Kohli के इस रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं ये 5 प्लेयर
punjabkesari.in Thursday, Mar 13, 2025 - 06:08 PM (IST)

खेल डैस्क : वनडे विश्व कप के एक सीजन में सबसे ज्यादा 965 रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम पर हैं। आईपीएल में भी यह रिकॉर्ड विराट कोहली ने अपने नाम सुरक्षित किया हुआ है। 2016 सीजन में कोहली के नाम सर्वाधिक 973 रन बनाने का रिकॉर्ड है। कोहली ने तब 4 शतक और 7 अर्धशतक लगाए थे। इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए किसी खिलाड़ी को उसी स्तर की निरंतरता और आक्रामकता दिखानी होगी। लेकिन आगामी आईपीएल में कुछ प्लेयर ऐसे भी हैं जो यह रिकॉर्ड तोड़ने का दम रखते हैं।
शुभमन गिल
शुभमन गिल ने 2023 आईपीएल सीजन में 890 रन बनाए थे, जो कोहली के रिकॉर्ड के काफी करीब था। उनकी लगातार अच्छी फॉर्म, तकनीक और बड़े स्कोर बनाने की क्षमता उन्हें इस रिकॉर्ड को तोड़ने का प्रबल दावेदार बनाती है।
जोस बटलर
जोस बटलर ने 2022 आईपीएल सीजन में 863 रन बनाए थे, जिसमें 4 शतक शामिल थे। उनकी आक्रामक बल्लेबाजी और लगातार बड़े स्कोर बनाने की क्षमता उन्हें इस रिकॉर्ड के लिए एक मजबूत उम्मीदवार बनाती है।
ऋतुराज गायकवाड़
चेन्नई सुपर किंग्स के इस सलामी बल्लेबाज ने हाल के सीजनों में शानदार प्रदर्शन किया है। 2021 में उन्होंने ऑरेंज कैप जीती थी और उनकी तकनीक और धैर्य उन्हें बड़े रन बनाने का मौका देता है। अगर उन्हें लगातार मौके मिले, तो वह इस रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं।
केएल राहुल
केएल राहुल ने कई सीजनों में लगातार 600+ रन बनाए हैं और उनकी शैली कोहली की तरह स्थिरता और बड़े स्कोर पर केंद्रित है। अगर वह अपनी आक्रामकता को बढ़ाते हैं, तो वह इस रिकॉर्ड को तोड़ने की स्थिति में हो सकते हैं।
यशस्वी जायसवाल
यह युवा बल्लेबाज तेजी से उभर रहा है और अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है। हाल के सीजनों में उन्होंने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है, और अगर वह पूरे सीजन में लगातार खेलते हैं, तो वह इस रिकॉर्ड को चुनौती दे सकते हैं।