निर्णायक वनडे मैच में पाकिस्तान के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका के यह 5 खिलाड़ी नहीं खेलेंगे, यह है वजह

punjabkesari.in Monday, Apr 05, 2021 - 07:57 PM (IST)

जोहान्सबर्ग : दक्षिण अफ्रीका के पांच अनुभवी खिलाड़ियों क्विंटन डिकॉक, डेविड मिलर, कैगिसो रबादा, लुंगी एनगिदी और एनरिच नोर्त्जे के आगामी नौ अप्रैल से शुरू हो रहे आईपीएल 2021 सत्र के लिए अपनी-अपनी टीमों के साथ जुड़ने से पाकिस्तान के साथ मौजूदा घरेलू वनडे सीरीज में दक्षिण अफ्रीका की स्थिति कमजोर हो सकती है। यहां रविवार को खेले गए दूसरे वनडे में इन पांचों खिलाड़ियों के प्रदर्शन की बदौलत ही दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को 17 रन से हरा कर तीन मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी की थी, लेकिन आगामी 7 अप्रैल को तीसरे और आखिरी निर्णायक मैच में इन खिलाड़ियों की गैर मौजूदगी टीम के लिए नुकसानदायक साबित हो सकती है। 

ऐसे अनुभवी खिलाड़ियों के टीम में न होने से उसकी स्थिति कमजोर पड़ सकती है और इसमें भी कोई शक नहीं है कि उसे मैच जीतने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ सकती है। उल्लेखनीय है कि दूसरे वनडे में डी कॉक ने 86 गेंदों पर 80, मिलर ने 27 गेंदों पर 50 रन की विस्फोटक पारी खेली थी। वहीं नोर्त्जे ने 63 रन देकर तीन, रबाडा और एनगिदी ने क्रमश: 43 और 66 रन देकर 1-1 एक विकेट प्राप्त किया था। 

दक्षिण अफ्रीका के कप्तान तेम्बा बावुमा को आखिरी और निर्णायक वनडे मुकाबले में काफी चीजों पर ध्यान देना होगा और कमजोर टीम के बावजूद खेल का रुख अपनी ओर मोड़ने के तरीके खोजने होंगे। अगर वह ऐसा कर दिखाते हैं तो वह एक बेहतरीन लीडर के रूप में उभर कर सामने आएंगे और अगर वह ऐसा करने में नाकाम रहते हैं तो उन्हें इसकी जिम्मेदारी उठानी होगी। उस समय डी कॉक, मिलर, रबाडा, एनगिदी और नोर्त्जे के टीम में अनुपलब्ध रहने के बारे में बात नहीं की जाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Raj chaurasiya

Recommended News

Related News