ये हैं वो अंडर-19 के 3 खिलाड़ी जिनकी IPL में लगी बड़ी बोली

punjabkesari.in Saturday, Jan 27, 2018 - 07:31 PM (IST)

नई दिल्लीः जहां पर अंडर-19 की बात हो तो वहां सिर्फ नौजवानों के प्रदर्शन का ही जिकर होता है। अंडर-19 एक ऐसा टूर्नामेंट है जहां पर नए खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से आगे जाने की पूरी जान लगा देते हैं। इस टूर्नामेंट में खिलाड़ियों  ने कई बड़े रिकाॅर्ड बनाकर एक मिसाल पैंदा की हुई है। ऐसे ही तीन भारतीय खिलाड़ियों ने अंडर-19 से आईपीएल में अपनी जगह कायम कर दी है। वो तीन खिलाड़ी जो हम आज आपको बताएंगे-

कमलेश नागरकोटी
कमलेश अपनी कठोर गेंदबाजी से आईपीएल में 3.2 करोड़ में कोलकाता की टीम में शामिल हुए। राजस्थान के रहने वाले 18 वर्षीय ने अंडर-19 टूर्नामेंट में 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से गेंद फेंक कर ऐसा कारनामा कर दिया जिसे देखकर  एक समय में भारतीय खिलाड़ी हैरान रह गए थे। कमलेश ने 2018 अंडर-19 के वर्ल्ड कप में आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 विकेट हासिल किए थे।
PunjabKesari
शुभमान गिल
शुभमान गिल अपनी बल्लेबाजी के जरिए आईपीएल में 1.8 करोड़ में शामिल हुए।  कोलकाता की टीम ने उन्हें 1.8 करोड़ में खरीद कर अपनी टीम का हिस्सा बनाया। शुभमान गिल पंजाब के रहने वाले 18 साल 138 दिनों के हैं। अंडर-19 में भारतीय टीम के ये ओपनर बल्लेबाज हैं। शुभमान ने आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ 54 गेंदों पर 6 चौके और 1 छक्के के साथ 63 रन बनाए। फिर उन्होंने ज़िंब्बावे के ख़िलाफ़ 59 गेंद पर 90 रनों की पारी खेली। 
PunjabKesari
पृथ्वी शाॅ
अंडर-19 के कप्तान पृथ्वी शाॅ भारतीय टीम को एक नई दिशा में लेकर चले गए। दिल्ली डेयरडेविल्स ने उन्हें 1.2 करोड़ में अपनी टीम में खेलने का अवसर दिया। शाॅ के नाम 9 मैचों में 5 शतक और 3 अर्द्धशतक हैं। इसके अलावा उन्होंने 2018 के अंडर-19 वर्ल्ड कप में आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 चौकों और 2 छक्को की मदद से मात्र 94 रनों की पारी खेली। दूसरे मैच में उन्होंने पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ नाबाद 12 चौकों की मदद से 57 रन बनाए। 

PunjabKesari

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News