कोरोना वायरस के खतरे के कारण जिंबाब्वे दौरे के बीच में लौटेगी ये टीम

punjabkesari.in Sunday, Mar 15, 2020 - 11:49 AM (IST)

लंदन: इंग्लैंड की काउंटी टीम डर्बीशर कोरोना वायरस (Coronavirus) के खतरे के कारण जिंबाब्वे के सत्र पूर्व दौरे को बीच में छोड़कर सोमवार को स्वदेश लौटेगी। इस घातक महामारी का दुनिया भर की खेल स्पर्धाओं पर असर पड़ा है और इस कड़ी में डर्बीशर ने अपना दौरा बीच में ही समाप्त करने का फैसला किया है। फिलहाल हालांकि डर्बीशर का कोई खिलाड़ी इस विषाणु से संक्रमित नहीं है। 

कोरोना वायरस का क्रिकेट पर असर 

डर्बीशर की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी बयान के अनुसार, ‘दौरे पर गई टीम के किसी सदस्य में कोविड-19 से संबंधित कोई लक्षण नहीं दिखा है। हमारे खिलाड़ियों और स्टाफ का स्वास्थ्य और सुरक्षा हालांकि सर्वोच्च है और इसलिए फैसला किया गया है कि दौरे पर गई टीम को जितना जल्दी संभव हो स्वदेश बुलाया जाए।'  डर्बीशर ने कहा कि उन्होंने कोरोना वायरस के संक्रमण से जुड़ी स्थिति पर करीबी नजर रखी हुई है और वे इससे संबंधित सभी सरकारी दिशानिर्देशों का पालन करेंगे। डर्बीशर की टीम इस हफ्ते की शुरुआत में जिंबाब्वे पहुंची थी और शनिवार को बुलावायो में अपने पहले टी20 मैच में सिलेक्ट एकादश को 48 रन से हराया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News