उनके पास अच्छे गेंदबाज नहीं हैं, इसलिए उन्होंने ग्रीन पिच बनाई : पूर्व भारतीय क्रिकटर
punjabkesari.in Friday, Aug 01, 2025 - 01:23 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ सीरीज के पांचवे और आखिरी टेस्ट मैच में बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर और ब्रायडन कार्स जैसे खिलाड़ियो को आराम देने का फैसला किया। बावजूद इसके ओवल में गेंदबाज पहले दिन का खेल खत्म होने से पहले मेहमान टीम के 6 विकेट लेने में कामयाब रहे जिससे भारत का स्कोर 204/6 रहा। गस एटकिंसन और जोश टंग ने दो-दो विकेट लिए, जबकि क्रिस वोक्स ने भी एक विकेट लिया।
ओवल की ग्रीन पिच दिन भर चर्चा का विषय रही और भारत के दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने ओवल में बल्लेबाजो के लिए मुश्किल पिच बनाने के लिए इंग्लैंड की आलोचना की। उनका मानना है कि इंग्लैंड ने ऐसी पिच इसलिए बनाई क्योंकि उनके पास ऐसे अच्छे गेंदबाज नहीं थे जो बल्लेबाजो के लिए मददगार पिच पर विकेट ले सके।
गावस्कर ने कहा, 'उनके पास अच्छे गेंदबाज़ नहीं हैं, इसलिए उन्होंने ऐसी पिच बनाई।'
उन्होंने आगे कहा, 'स्टोक्स ने विकेट लिए, आर्चर ने विकेट लिए, कार्स ने विकेट लिए। अगर वे नहीं खेलेंगे, तो और कौन विकेट लेगा? यही वजह है कि उन्होंने ऐसी पिच बनाई ताकि टंग और अन्य गेंदबाज़ों को मदद मिल सके।'
गौर है कि मेजबान टीम के तेज गेंदबाजो ने इस पिच का पूरा फायदा उठाया। इंग्लैंड ने दिन की शुरुआत बेहद सकारात्मक अंदाज में की जब एटकिंसन ने मैच के चौथे ही ओवर में यशस्वी जायसवाल का बड़ा विकेट हासिल कर लिया। केएल राहुल भी 14 रन बनाकर वोक्स की गेंद पर आउट होने के बाद जल्द ही पवेलियन लौट गए।
भारतीय कप्तान शुभमन गिल को 21 रन पर एटकिंसन ने रनआउट कर डगआउट वापिस भेज दिया। हालांकि साई सुदर्शन एक समय अच्छी लय में दिख रहे थे लेकिन टंग ने 38 रन पर उनका विकेट हासिल किया। रवींद्र जडेजा और ध्रुव जुरेल भी सस्ते में अपने विकेट गंवाकर आउट हो गए। इसके बाद करुण नायर ने 51 रन की नाबाद पारी खेलते हुए, वाशिंगटन सुंदर के साथ क्रिज पर डटे है जिन्होने 19 रन बनाए है। दिन का खेल समाप्त होने तक भारत का स्कोर 204/6 है।