IPL 2025 प्लेऑफ से पहले RCB में शामिल हुआ ये तेज गेंदबाज, लुंगी एनगिडी की लेगा जगह
punjabkesari.in Monday, May 26, 2025 - 01:03 PM (IST)

नई दिल्ली : जिम्बाब्वे के तेज गेंदबाज ब्लेसिंग मुजरबानी आईपीएल 2025 के प्लेऑफ से पहले सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) में शामिल हो गए हैं। मुजरबानी को RCB ने लुंगी एनगिडी के अस्थायी प्रतिस्थापन के रूप में साइन किया था, जो विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल की तैयारियों के लिए दक्षिण अफ्रीका से जुड़ने के लिए रवाना होंगे।
जिम्बाब्वे के इस तेज गेंदबाज को RCB ने 75 लाख रुपए में साइन किया था। मुजरबानी इंग्लैंड के खिलाफ ट्रेंट ब्रिज में जिम्बाब्वे के ऐतिहासिक टेस्ट का हिस्सा थे जिसे मेहमान टीम शनिवार को एक पारी और 75 रन से हार गई थी। वह 3-143 के आंकड़े के साथ टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। 28 वर्षीय यह खिलाड़ी मंगलवार को लखनऊ में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ RCB के अंतिम लीग चरण के खेल के लिए उपलब्ध रहेगा। उन्होंने अब तक जिम्बाब्वे के लिए 70 टी20 मैच खेले हैं और 78 विकेट लिए हैं। इसके अलावा, उन्होंने 13 टेस्ट और 55 वनडे मैचों में भी जिम्बाब्वे का प्रतिनिधित्व किया है।
मुजराबानी ने अभी तक IPL मैच में हिस्सा नहीं लिया है, लेकिन इससे पहले वे LSG के लिए नेट बॉलर के रूप में काम कर चुके हैं। उस समय RCB के मौजूदा हेड कोच एंडी फ्लावर पूर्व के कोचिंग सेटअप का हिस्सा थे। दोनों ने PSL में मुल्तान सुल्तान्स और ILT20 में गल्फ जायंट्स में भी साथ काम किया है। रविवार को ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड कंधे की चोट से उबरने के बाद टीम में शामिल हो गए ताकि नॉकआउट चरणों के लिए उनकी गेंदबाजी को और मजबूत किया जा सके।
इस सीजन में RCB के लिए सिर्फ 10 मैचों में 18 विकेट लेने वाले हेजलवुड 27 अप्रैल से एक्शन से बाहर थे। भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पार तनाव के बाद IPL के संक्षिप्त निलंबन के दौरान वे ऑस्ट्रेलिया लौट आए थे। उन्होंने घर पर ही रिहैब पूरा किया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी WTC फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलिया की तैयारी के हिस्से के रूप में ब्रिसबेन में प्रशिक्षण फिर से शुरू किया। उन सत्रों में सफलतापूर्वक आने के बाद वह अब RCB टीम के साथ वापस आ गए हैं।