'यह मेरा मैदान है', विराट कोहली ने दिल्ली कैपिटल्स पर जीत के बाद केएल राहुल को चिढ़ाया, Video

punjabkesari.in Monday, Apr 28, 2025 - 12:42 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2025 के 46वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स पर 6 विकेट से जीत दर्ज करने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के सीनियर बल्लेबाज विराट कोहली केएल राहुल को चिढ़ाते हुए नजर आए। इस दौरान उन्होंने केएल राहुल का डायलॉग दोहराते हुए उनकी टांग खींची और कहा कि यह मेरा मैदान है। 

रजत पाटीदार की अगुआई वाली टीम के लिए 163 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए विराट कोहली ने 47 गेंदों पर 51 रन बनाते हुए क्रुणाल पांड्या (47 गेंदों पर 73 रन) के साथ चौथे विकेट के लिए 119 रन की साझेदारी की। आईपीएल 2025 में RCB की सातवीं जीत में 51 रन बनाने के बाद कोहली ने केएल राहुल को 'यह मेरा मैदान है' सेलिब्रेशन के साथ चिढ़ाया। इंटरनेट पर वायरल हो रहे एक वीडियो में कोहली को राहुल के साथ बातचीत करते और उनके वायरल सेलिब्रेशन की नकल करते हुए देखा जा सकता है। 

इसकी शुरूआत केएल राहुल ने की थी जब 10 अप्रैल को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में बेंगलुरु बनाम दिल्ली मैच में राहुल ने 'यह मेरा मैदान है' कहते हुए जश्न मनाया था और इसके कई वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुए थे। 

दिल्ली बनाम बेंगलुरु मैच 

अपने मैदान पर खेल रहे विराट कोहली और क्रुणाल पांड्या के बीच चौथे विकेट के लिये 84 गेंद में 119 रन की साझेदारी के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू आईपीएल के मैच में रविवार को दिल्ली कैपिटल्स को छह विकेट से हराकर अंकतालिका में शीर्ष स्थान पर पहुंच गई। जीत के लिए 163 रन के लक्ष्य के जवाब में आरसीबी ने एक समय 26 रन पर तीन विकेट गंवाने के बाद 18.3 ओवर में चार विकेट पर 165 रन बनाए। 

आरसीबी अपने मैदान से बाहर लगातार छह मैच जीतने वाली आईपीएल के इतिहास में पहली टीम बन गई। खचाखच भरे अरूण जेटली स्टेडियम पर ‘कोहली कोहली' के शोर के बीच विराट ने पारी के सूत्रधार की भूमिका निभाते हुए 47 गेंद में चार चौकों की मदद से 51 रन बनाए जबकि क्रुणाल ने 47 गेंद में नाबाद 73 रन बनाये जिसमें पांच चौके और चार छक्के शामिल थे। 

दिल्ली के गेंदबाज कुछ खास नहीं कर सके और खराब फील्डिंग तथा कैच टपकाने का भी उसे खामियाजा भुगतना पड़ा। आरसीबी को आखिरी दो ओवर में 17 रन चाहिए थे और ऐसे में मिचेल स्टार्क की जगह मुकेश कुमार से 19वां ओवर कराना भी हैरानी भरा रहा। टिम डेविड ने तीन गेंदों पर ही खेल समाप्त कर दिया। इस जीत के बाद आरसीबी 10 मैचों में 14 अंक लेकर शीर्ष पर पहु्ंच गई है जबकि दिल्ली नौ मैचों में 12 अंक के साथ चौथे स्थान पर है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News