यह प्लेयर ओवरपेड है- David Hussey ने खुलेआम जताया ऐतराज, दिया यह तर्क

punjabkesari.in Friday, Dec 23, 2022 - 06:15 PM (IST)

कोच्चि : ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर डेविड हसी का मानना है कि 2016 आईपीएल विजेता सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) ने आईपीएल मिनी नीलामी 2023 में इंग्लैंड के बल्लेबाज हैरी ब्रूक के लिए अधिक भुगतान किया है। ब्रूक ने इसी साल वेस्टइंडीज के खिलाफ इंग्लैंड टी-20 में पदार्पण किया था। उन्होंने अब तक 17 पारियों में 137.77 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। वह ऑस्ट्रेलिया में इंग्लैंड की टी-20 विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा थे। हाल ही में उन्होंने पाकिस्तान दौरे पर 3 शतक लगाए थे जिसके चलते इंगलैंड 3-0 से सीरीज जीती थी।

 

हैरी ब्रूक का बेस प्राइस 1.5 करोड़ रुपए था। राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने सबसे पहले उनपर बोली लगानी शुरू की थी। लेकिन अंतत: ब्रुक को हैदराबाद ने 13.25 करोड़ में साइन किया। ब्रूक पहली बार आईपीएल खेलेंगे। हसी से जब ब्रूक पर बड़ी बोली लगने बाबत बात हुई तो उन्होंने कहा- मुझे लगता है कि हैदराबाद शायद अधिक भुगतान कर रही है। मैं उस राशि से अचंभित नहीं हूं, जिसके लिए वह गया। मुझे लगता है कि हैदराबाद ने पहले ही उनके समान खिलाडिय़ों पर बहुत पैसा खर्च कर दिया है।

 

एक चैनल पर शो के दौरान हसी ने कहा कि यह एक अच्छी खरीदारी है, लेकिन क्या उन्होंने अधिक खर्च किया है? उम्मीद है कि वे एम अश्विन या मारकंडे जैसे अच्छे घरेलू स्पिनर की तरह बैकएंड में किसी को भी मिस नहीं करेंगे। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज साइमन कैटिच को लगता है कि हैदराबाद ने ब्रूक और भारत के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल की सेवाएं लेकर अच्छा काम किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News

Recommended News