चोटिल वंश बेदी की जगह यह प्लेयर CSK में शामिल, 28 गेंदों में शतक जड़ बटोरी थी सुर्खियां

punjabkesari.in Monday, May 05, 2025 - 05:53 PM (IST)

चेन्नई : चेन्नई सुपरकिंग्स ने बाएं टखने में चोट के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मौजूदा सत्र से बाहर हुए वंश बेदी की जगह गुजरात के विकेटकीपर-बल्लेबाज उर्विल पटेल को अपनी टीम में शामिल किया है। 

पटेल ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में त्रिपुरा के खिलाफ 28 गेंदों में शतक जड़ा कर सुर्खियां बटोरी थी। यह किसी भारतीय द्वारा बनाया गया सबसे तेज टी20 शतक है। इस 26 वर्षीय खिलाड़ी ने 47 टी20 मैचों में 1,162 रन बनाए हैं। वह इससे पहले 2023 सत्र में गुजरात टाइटंस टीम का हिस्सा थे। 

पटेल 30 लाख रुपए की अपनी आधार मूल्य पर चेन्नई की टीम से जुड़े। चेन्नई सुपरकिंग्स 11 मैचों में से सिर्फ दो जीत के साथ प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई है। टीम को अपने बचे हुए मुकाबलों में कोलकाता नाइटराइडर्स, राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस का सामना करना है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News