मिताली राज ने की पुष्टि, महिला विश्व कप में ये खिलाड़ी होगी भारतीय टीम की उप-कप्तान
punjabkesari.in Saturday, Feb 26, 2022 - 11:08 AM (IST)

क्राइस्टचर्च (न्यूजीलैंड) : भारतीय महिला टीम की कप्तान मिताली राज ने बताया कि आगामी महिला 50 ओवर के विश्व कप में उप-कप्तान किसे बनाया जाएगा। विश्व कप में भारतीय टीम की उप-कप्तान हाल ही में फॉर्म में लौटी हरमनप्रीत कौर होगी।
न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी दो एकदिवसीय मैचों में दीप्ति शर्मा ने उप-कप्तान की थी। हरमनप्रीत ने चौथा एकदिवसीय मैच नहीं खेला जबकि उन्होंने अंतिम एकदिवसीय मैच में वापसी की, हालांकि उप-कप्तान दीप्ति ही रहीं। मिताली ने एक वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, दीप्ति को पिछले दो वनडे के लिए उप-कप्तान के रूप में चुना जाना चयनकर्ताओं और बीसीसीआई की पसंद थी। हरमनप्रीत विश्व कप के लिए उप-कप्तान हैं।
महिला विश्व कप 4 मार्च 3 अप्रैल से न्यूजीलैंड में खेला जाएगा। भारत टूर्नामेंट का आगाज 6 मार्च को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगा। विश्व कप में अपने विशाल अनुभव के साथ भारत की कप्तान भी अपना ज्ञान उन लोगों तक पहुंचा रही है जो पदार्पण करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा, युवा खिलाड़ियों को मैं केवल यही सलाह दूंगी कि आप बड़े मंच का लुत्फ उठाएं क्योंकि अगर आप दबाव में आते हैं तो हो सकता है कि आप वह सर्वश्रेष्ठ नहीं खेल रहे जो टीम और आप विश्व कप में करना चाहेंगे।
मिताली ने कहा कि बल्लेबाजी विभाग एक साथ आ गया है, गेंदबाजी इकाई को थोड़ा समय लगा है, बढ़ते कोविड-19 मामलों के कारण हमारे पास भारत में शिविर नहीं था इसलिए न्यूजीलैंड के खिलाफ यह श्रृंखला विश्व की तैयारी के मामले में महत्वपूर्ण थी। भारत को आखिरी बार पांच मैचों की वनडे सीरीज में न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में 1-4 से हार का सामना करना पड़ा था।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Cricket World Cup : न्यूजीलैंड से प्रैक्टिस मैच हारी पाकिस्तान, 44 ओवर में ही गंवा दिया 345 का स्कोर

Recommended News
Recommended News

Shani Dev की पूजा में महिलाएं भूलकर भी ना करें ये गलतियां, वरना आ सकता है जीवन में संकट

अगले महीने छुट्टियों की भरमार, 15 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें कब-कब रहेगी छुट्टियां

राजस्थान के बाद छत्तीसगढ़ पहुंचे नड्डा-शाह, BJP नेताओं संग बैठक कर लिया फीडबैक

कॉलेज जा रहे छात्र की गाड़ी को टक्कर मारने के बाद पीटा, बेहोशी की हालत में लोगों ने कराया अस्पताल में भर्ती