यह मेरा आखिरी टी20 विश्व कप था- भावुक Virat Kohli की टी20 से रिटायरमैंट, कही यह बात

punjabkesari.in Sunday, Jun 30, 2024 - 05:49 AM (IST)

खेल डैस्क : विराट कोहली ने आखिरकार टी20 इंटरनेशनल को अलविदा बोल दिया है। बारबाडोस के मैदान पर टीम इंडिया को चौथी आईसीसी ट्रॉफी दिलाने में विराट का बड़ा योगदन रहा। विराट का बल्ला तब चला जब टीम इंडिया ने पावरप्ले के दौरान ही तीन विकेट गंवा दिए थे। विराट ने 76 रन बनाए और टीम को मजबूत स्थिति दिलाई जहां तक दक्षिण अफ्रीका की टीम पहुंचने से चूक गई। यह विराट कोहली के लिए आखिरी मुकाबला भी रहा। अपनी 76 रन की पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच बने विराट कोहली ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान कहा कि यह मेरा आखिरी टी20 विश्व कप था, हम बिल्कुल यही हासिल करना चाहते थे। एक दिन आपको ऐसा महसूस होता है कि आप दौड़ नहीं सकते और ऐसा होता है, भगवान महान है। बस अवसर देता है। अभी नहीं तो कभी नहीं जैसी स्थिति देता है। भारत के लिए खेलते हुए यह मेरा आखिरी टी20 मैच था।

 

T20 World Cup 2024, Virat Kohli retirement from T20i, Virat Kohli, Team india, IND vs SA, टी20 वर्ल्ड कप 2024, विराट कोहली का टी20 से संन्यास, विराट कोहली, टीम इंडिया

 

कोहली ने कहा कि हम उस कप को उठाना चाहते थे। चाहता था हां मैंने किया है, यह एक खुला रहस्य था। ऐसा कुछ नहीं जिसकी मैं घोषणा नहीं करने वाला था, भले ही हम हार गए हों। अब अगली पीढ़ी के लिए टी20 खेल को आगे ले जाने का समय है। आईसीसी टूर्नामेंट जीतने का इंतजार करते हुए हमारे लिए यह एक लंबा इंतजार रहा है। आप रोहित जैसे खिलाड़ी को देखें, उसने 9 टी20 विश्व कप खेले हैं और यह मेरा छठा विश्व कप है। वह इसके लायक है। चीजों (भावनाओं) को रोकना मुश्किल हो गया है और मुझे लगता है कि यह बाद में खत्म हो जाएगी। यह एक अद्भुत दिन है और मैं आभारी हूं।

 


टी20 में सर्वाधिक प्लेयर ऑफ द मैच पुरस्कार
16 - विराट कोहली (125 मैच)
15 - सूर्यकुमार यादव (68 मैच)
14 - रोहित शर्मा (159 मैच)
14 - सिकंदर रज़ा (86 मैच)
14- मोहम्मद नबी (129 मैच)
14 - वीरनदीप सिंह (78 मैच)

 

T20 World Cup 2024, Virat Kohli retirement from T20i, Virat Kohli, Team india, IND vs SA, टी20 वर्ल्ड कप 2024, विराट कोहली का टी20 से संन्यास, विराट कोहली, टीम इंडिया

 

विराट का टी20 में प्रदर्शन
विराट का टी20 इंटरनेशनल में प्रदर्शन बेहद अच्छा रहा। उन्होंने 124 मैचों की 116 पारियों में 4112 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 37 अर्धशतक निकले। वह टी20 इंटरनेशनल में 363 चौके और 122 छक्के लगाने में कामयाब रहे। विराट के फैंस के लिए यह कुछ अच्छा भी है क्योंकि वह फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलते रहेंगे। अब उनका अगला लक्ष्य रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम को आईपीएल खिताब दिलाना होगा।

 


ऐसा रहा मुकाबला
टीम इंडिया ने पहले खेलते हुए विराट कोहली के 76, अक्षर पटेल के 47 तो शिवम दुबे के 27 रन की बदौलत 176 रन बनाए थे। जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 169 रन ही बना पाई। टीम इंडिया की जीत में बुमराह और अर्शदीप का फेंका गया 18वां और 19वां बड़ा कारक रहा। दोनों ने इन महत्वपूर्ण ओवरों में केवल 6 रन ही दिए थे। आखिरी ओवर में हार्दिक ने दो विकेट लेकर टीम इंडिया को चौथी आईसीसी ट्रॉफी दिला दी। 

 

दोनों टीमों की प्लेइंग 11 

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह

दक्षिण अफ्रीका : क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्कराम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जानसन, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे, तबरेज शम्सी


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News