Year Ender 2022 : इस साल ये 5 गेंदबाज टी20 क्रिकेट में रहे सबसे सफल, लिस्ट में दो भारतीय भी शामिल

punjabkesari.in Wednesday, Dec 21, 2022 - 07:41 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: साल 2022 में खेल प्रेमियों ने क्रिकेट का जमकर लुत्फ उठाया। यह साल टी20 क्रिकेट से पैकड रहा, क्योंकि सभी टीमों की निगाहें टी20 विश्व कप टिकी हुईं थी। टी20 विश्व कप से पहले सभी टीमों ने एक दूसरे देशों के जमकर दौरे किए, ताकि टी20 विश्व से पहले अभ्यास की कोई कमीं ना रहे। हालांकि, आखिरकार एक ही टीम को टी20 में विश्व विजेता बनना था तो इंग्लैंड की टीम ने जबरदस्त फॉर्म का प्रदर्शन दिखाते हुए, इस खिताब पर अपना हाथ जमाया।

इस साल यहां क्रिकेट प्रेमियों को एक नया टी20 विश्व विजेता मिला। वहीं मौजूदा साल में फैंस को टी20 में ऐसे धाकड़ गेंदबाज भी मिले, जिन्होंने इस फॉर्मेट में धुरंधर बल्लेबाजों पर लगाम लगाई रखी और टी20 क्रिकेट में सबसे सफल गेंदबाज बने। साल 2022 के टी20 के टॉप-5 सफल गेंदबाजों की बात करें तो सबसे सफल पांच गेंदबाजों में दो भारतीय गेंदबाजों ने भी जगह बनाई।
 
2022 में टी20 के टॉप-5 सफल गेंदबाजों की सूची

1. जोशुआ लिटिल

PunjabKesari

2022 में टी20 क्रिकेट में सबसे सफल गेंदबाज आयरलैंड का जोशुआ लिटिल बने। उन्होंने 26 मैचों में 18.92 की औसल से सबसे अधिक 39 विकेटें हासिल कीं। उनका इस साल सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 35 रन देकर 4 विकेट लेने का रहा। इस साल जोशुआ ने 7.58 इकॉनमी से रन दिए।

 

2. भुवनेश्वर कुमार

PunjabKesari

भुवनेश्वर कुमार को चोटों ने पिछले वर्षों में काफी परेशान किया, लेकिन चोट के बाद भारतीय टीम में वापसी करने वाले भुवनेश्वर कुमार 2022 में टी20 के सबसे सफल दूसरे गेंदबाज बने। उन्होंने इस वर्ष 30 मैचों में 19,02 की औसत के साथ कुल 36 विकेटें चटकाईं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4 रन देकर 5 विकेट हासिल करने का रहा। उनका इस साल इकॉनमी रेट भी काफी किफायती रहा, जो कि 6.80 का है।

 

3. वानिंदु हसरंगा

PunjabKesari

श्रीलंका के युवा स्पिनर वानिंदु हसरंगा ने इस साल सबको अपनी गेंदबाजी से प्रभावित किया। उन्होंने टी20 क्रिकेट में श्रीलंका के लिए अहम भूमिका निभाई। 2022 में टी20 क्रिकेट में सबसे अधिक विकेटें हासिल करने के मामले में वह तीसरे नंबर पर रहे। उन्होंने 19 मैचों में 15.52 की औसत के साथ कुल 34 विकेटें चटकाई। उनका इस साल इकॉनमी रेट 7.33 का रहा, जबकि सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 33 रन देकर 4 विकेट हासिल करने का रहा।

 

4. हारिस राउफ

PunjabKesari

पाकिस्तानी तेज गेंदबाज ने इस साल पाकिस्तान टीम के लिए रीढ़ की हड्डी का काम किया, उन्होंने खासकर टी20 क्रिकेट में टीम को कई मुश्किल स्थिति से निकाला और टीम की कई मुकाबलों की जीत में अहम भूमिक निभाई। वह 23 मुकाबलों में 20.74 की औसत के साथ 31 विकेट लेकर टी20 में सबसे सफल चौथे गेंदबाज बने। इस साल उनका औसत 7.54 का रहा और सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 28 रन देकर 3 विकेट हासिल करने का रहा।

 

5. अर्शदीप सिंह

PunjabKesari

भारत के युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने इसी साल अपना अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपना डेब्यू किया और उन्होंने इसी के साथ अपनी जबरदस्त गेंदबाजी का कमाल दिखाना शुरू कर दिया। वह इस साल टी20 क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट हासिल करने के मामले में पांचवे नंबर पर रहे। उन्होंने कुल 20 मैचों 18.45 की औसल के साथ 31 विकेटें हासिल कीं। इकॉनमी रेट के मामले में वह थोड़े महंगे साबित हुए, उन्होंने 8.28 की इकॉनमी रेट का साथ रन दिए। उनका इस साल सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 37 रन देकर 4 विकेट हासिल करने का रहा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ramandeep Singh

Recommended News

Related News