तीन बार के डकार रैली विजेता ह्यूबर्ट ओरियल का निधन

punjabkesari.in Monday, Jan 11, 2021 - 11:02 AM (IST)

पेरिस : मोटरबाइक और कार में डकार रैली जीतने वाले पहली प्रतिस्पर्धी ह्यूबर्ट ओरियल को निधन हो गया। ओरियल 68 वर्ष के थे। डकार रैली ने घोषणा की कि ओरियल का निधन रविवार को हुआ।

ओरियल के निधन के कारणों का खुलासा नहीं किया गया लेकिन फ्रांस का यह ड्रावर पिछले कई वर्षों से हृदय से जुड़ी बीमारी से जूझ रहा था। ओरियल ने उस समय पेरिस-डकार रैली के नाम से पहचानी जाने वाली रेस मोटरबाइक पर 1981 और 1983 में जीती जबकि 1992 में उन्होंने कार में यह रेस जीती। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Related News