WPL 2024 : आज मैं गेंदबाज का दिमाग लेकर खेली, इससे मदद मिली : जेमिमा रोड्रिग्स

punjabkesari.in Tuesday, Mar 05, 2024 - 11:19 PM (IST)

खेल डैस्क : दिल्ली कैपिटल्स ने बुधवार को अरुण जेटली स्टेडियम में मुंबई को 29 रनों से हरा दिया। महिला प्रीमियर लीग के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब मुंबई की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए मुकाबला हारी है। दिल्ली को जीत दिलाने में जेमिमा रोड्रिग्ज का अहम रोल रहा जिन्होंने अर्धशतक लगाकर अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया था। मैच खत्म होने के बाद प्लेयर ऑफ द मैच बनी जेमिमा रोड्रिग्स ने कहा कि आज मैं अपनी बल्लेबाजी से ज्यादा जीत से खुश हूं। एमआई वास्तव में एक अच्छी टीम है, इसलिए हमें अपना सर्वश्रेष्ठ देना होगा। हमने एक टीम के रूप में ऐसा किया। ईमानदारी से कहूं तो मैं बहुत खुश हूं, यह एक महत्वपूर्ण समय था। विकेट आसान नहीं था, लेकिन मेरी तरह की बल्लेबाजी के लिए उपयुक्त था। 

 

जेमिमा ने कहा कि अपनी पिछली गलतियों से सीखते हुए हमने वहां जाकर विस्फोटक बनने की कोशिश की। मैंने टेस्ट मैच के बाद डब्ल्यूपीएल में आने वाली मुश्किलों पर काम किया था। इसमें क्रीज का उपयोग करना, गेंद की अच्छी टाइमिंग करना आदि शामिल था। आज मैं गेंदबाज का दिमाग लेकर खेल रही थी इससे आज मुझे काफी मदद मिली।

 

मुकाबले की बात करें तो दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स महिला ने मजबूत नजर आ रही मुंबई इंडियंस महिला की टीम को 29 रनों से हरा दिया। दिल्ली ने पहले खेलते हुए कप्तान मेग लैनिंग के 53, जेमिमा रोड्रिग्ज ने 69 रन की बदौलत 192 रन बनाए थे। जवाब में खेलने उतरी मुंबई की टीम 163 रन ही बना पाई और 29 रनों से मुकाबला गंवा दिया। मुंबई की ओर से अमनजोत कौर ने सर्वाधिक 42 रन बनाए।


दोनों टीमों की प्लेइंग 11
मुंबई इंडियंस महिला :
हेले मैथ्यूज, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), नेट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमेलिया केर, अमनजोत कौर, पूजा वस्त्राकर, एस सजना, शबनीम इस्माइल, हुमैरा काजी, सैका इशाक
दिल्ली कैपिटल्स महिला : मेग लैनिंग (कप्तान), शैफाली वर्मा, एलिस कैप्सी, जेमिमाह रोड्रिग्स, मारिजैन कैप, जेस जोनासेन, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), अरुंधति रेड्डी, तितास साधु, शिखा पांडे, राधा यादव


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News