Tokyo Olympics : ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 7-1 से करारी शिकस्त दी
punjabkesari.in Sunday, Jul 25, 2021 - 05:06 PM (IST)

टोक्यो : ऑस्ट्रेलिया ने टोक्यो ओलंपिक की पुरुष हॉकी प्रतियोगिता में रविवार को यहां भारत को 7-1 से करारी शिकस्त दी। पिछले मैच में न्यूजीलैंड को 3-2 से हराने वाली भारतीय टीम इस मैच में बेजान नजर आयी। आस्ट्रेलिया हर विभाग में उससे अव्वल साबित हुआ।
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से डेनियल बील (10वें), जेरेमी हेवार्ड (21वें), फ्लिन ओगलीवी (23वें), जोशुआ बेल्ट्ज (26वें), ब्लैक गोवर्स (40वें और 42वें) और टिम ब्रांड (51वें मिनट) ने गोल किए। भारत के लिये दिलप्रीत सिंह ने 34वें मिनट में एकमात्र गोल किया। भारत पूल ए का अपना अगला मैच 27 जुलाई को स्पेन से खेलेगा।