टॉप-10 बल्लेबाज जिनकी टी-20 इंटरनैशनल में हैं औसत सबसे ज्यादा
punjabkesari.in Thursday, Jul 01, 2021 - 05:52 PM (IST)

नई दिल्ली : फटाफट क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट यानी ट्वंटी-20 क्रिकेट ने बड़ी तेजी से लोगों के दिलों में जगह बना ली है। कई बड़े देशों का टी-20 की तरफ झुकाव हो गया है। आइए आज आपको बताते हैं टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट के टॉप 10 उन बल्लेबाजों के बारे में जिनकी औसत सबसे ज्यादा है।
10. ग्लेन मैक्सवेल
ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज मैक्सवेलने 2012 से अब तक 72 टी-20 मैच खेले हैं जिसमें 31 की औसत से 1780 रन बनाए। उनकी स्ट्राइक रेट इस समय 158.92 है।
9. मार्टिन गुप्टिल
न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल ग्लोबल टी-20 स्टार हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड की ओर से 2009 में पहला टी-20 मैच खेला था। अब तक 102 मैचों में वह 2939 रन बना चुके हैं। औसत 32.29 है।
8. रोहित शर्मा
रोहित शर्मा अब तक 111 टी-20 मैच खेल चुके हैं। उन्होंने 103 पारियों में 32.54 की औसत से 2864 रन बनाए हैं। 2007 में उन्होंने पहला टी-20 मैच खेला था।
7. नजीबुल्ल जादरान
अफगानिस्तान के जादरान 63 मैचों में 33.12 की औसत से 1060 रन बनाए हैं। उनकी स. रेट 142 है। वह 22 बार नाबाद भी लौटे हैं।
6. फाफ डु प्लेसिस
फाफ ने 8 साल लंबे टी-20 इंटरनैशनल करियर में 50 मैच खेले जिसमें 35.53 की औसत से 1528 रन बनाए।
5. एरोन फिच
ऑस्ट्रेलिया के टी-20 कप्तान फिंच ने अब तक 71 मैच खेले हैं जिसमें 38.45 की औसत से 2346 रन बनाए हैं। उनकी स्ट्राइक रेट 152 है। वह टी-20 मैच में 172, 156 रनों की पारियां खेल चुके हैं।
4. केएल राहुल
केएल राहुल ने अब तक 45 मैचों में 39.92 की औसत से 1557 रन बनाए हैं। वह सबसे तेज 1000 रन बनाने की सूची में चौथे नंबर पर हैं।
3. दाविद मलान
इंगलैंड के स्टार प्लेयर दाविद मलान टी-20 इंटरनैशनल क्रिकेट का बड़ा नाम हैं। उनके पास सबसे तेज 1 हजार रन बनाने का रिकॉर्ड है। उनकी औसत 46.09 है।
2. बाबर आजम
बाबर ने अब तक 54 मैच खेले हैं जिसमें 47.32 की औसत से 2035 रन बनाए हैं। उनके नाम पर सर्वाधिक पांच मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड भी हैं।
1. विराट कोहली
कोहली की टी-20 इंटरनेशनल में औसत 52.65 है। उन्होंने 90 मैचों में 3159 रन बनाए हैं। इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 139 के आसपास रही है।