केन के गोल से टोटेनहैम ने वेस्ट हैम को 2-0 से हराया

punjabkesari.in Wednesday, Jun 24, 2020 - 11:38 AM (IST)

लंदन : हैरी केन के गोल से टोटेनहैम ने मंगलवार को इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) फुटबाल प्रतियोगिता में वेस्ट हैम को 2-0 से हराया। प्रीमियर लीग के कोरोना वायरस के कारण निलंबित होने से पहले लग रहा था कि केन के लिए यह सत्र समाप्त हो गया लेकिन अब वह अपने पुराने रंग में लौट आए हैं।

प्रीमियर लीग में अपना 200वां मैच खेल रहे केन ने 82वें मिनट में टीम की तरफ से दूसरा गोल किया। यह उनका 2020 में पहला और लीग में कुल 137वां गोल है। लीग में अपने पहले 200 मैचों में केन से अधिक गोल केवल मैनचेस्टर सिटी के स्ट्राइकर सर्गियो एगुएरा (138) ने किए हैं।

टोटेनहैम ने टामस सोसेक के 64वें मिनट में किए गए आत्मघाती गोल से बढ़त बनाई थी। इस जीत से टोटेनहैम ने यूरोपीय चैंपियनशिप में जगह बनाने की अपनी उम्मीदें बरकरार रखी हैं। उसके अब 31 मैचों में 45 अंक हैं और वह सातवें स्थान पर है।

वेस्ट हैम इतने ही मैचों में 27 अंक के साथ 17वें स्थान पर है। इस बीच लीस्टरशर के गोलकीपर कास्पर शेमाइकल ने पहले हाफ में पेनल्टी को बचाया जिससे उनकी टीम ने ब्राइटन के खिलाफ मैच गोलरहित ड्रा खेला।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Related News