ट्रेंट बोल्ट ने दिया बयान- इंग्लैंड के खिलाफ मिली जीत फाइनल के लिए मायने नहीं रखती

punjabkesari.in Tuesday, Jun 15, 2021 - 04:15 PM (IST)

साउथम्पटन : न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट का मानना है कि भारत के खिलाफ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में इंग्लैंड पर मिली जीत मायने नहीं रखेगी। न्यूजीलैंड की टीम 18 जून से होने वाले विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के लिए मंगलवार को यहां पहुंच गई। इससे पहले उसने दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड को 8 विकेट से हराकर श्रृंखला 1-0 से जीती। दूसरे टेस्ट में छह विकेट लेने वाले बोल्ट ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि यह बहुत मायने रखता है। अच्छी तैयारी हर किसी के लिए अच्छी होती है। बोल्ट पहला टेस्ट नहीं खेल सके थे।

बोल्ट ने कहा कि मुझे इस सप्ताह खेलने का बेताबी से इंतजार है। उम्मीद है कि हम लय कायम रख सकेंगे। इंडियन प्रीमियर लीग के कारण सभी खिलाड़ी एक दूसरे को जानते हैं तो थोड़ी बहुत छींटाकशी देखने को मिलेगी। बोल्ट आईपीएल में गत चैम्पियन मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हैं। उन्होंने कहा कि कुछ आईपीएल खिलाड़ियों को हम जानते हैं। मैने अभी तक मुंबई इंडियंस के किसी खिलाड़ी को नहीं देखा लेकिन मुझे यकीन है कि कुछ हंसी मजाक और छींटाकशी होगी। सामाजिक दूरी का पालन किया जाएगा क्योंकि यह हालात अलग हैं ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Raj chaurasiya

Recommended News

Related News