CPL 2020 : नाइटराइडर्स ने जीत की लय जारी रखी, लगातार नौंवी जीत दर्ज की

punjabkesari.in Sunday, Sep 06, 2020 - 01:36 PM (IST)

तारोबा (त्रिनिदाद) : डेरेन और ड्वेन ब्रावो बंधुओं के गेंद और बल्ले और कप्तान कीरोन पोलार्ड के हरफनमौला प्रदर्शन से त्रिनबागो नाइटराइडर्स ने यहां हीरो कैरेबियाई प्रीमियर लीग (सीपीएल) में लगातार नौंवी जीत दर्ज की।

शनिवार को सेंट लूसिया जोक्स के खिलाफ डेरेन ब्रावो ने 42 गेंद में 50 रन बनाए जबकि पोलार्ड ने 42 रन का योगदान करते हुए त्रिनबागो नाइटराइडर्स को पांच विकेट पर 175 रन बनाने में मदद की जो उनका लगातार तीसरा 170 रन से ज्यादा का स्कोर है। इसके बाद उन्होंने 23 रन से इस स्कोर का बचाव भी किया। फिर डेरेन के बड़े भाई ड्वेन (26 रन देकर दो विकेट) ने अपने कप्तान पोलार्ड (35 रन देकर तीन विकेट) का साथ निभाते हुए जोक्स की टीम को 7 विकेट पर 152 रन ही बनाने दिए।

त्रिनबागो ने फिर सुनील नारायण को आराम दिया। सलामी बल्लेबाज लेंडिस सिमन्स और टियोन वेबस्टर ने धीमी शुरूआत की। सिमन्स एक छक्का लगाा सके और विकेटकीपर को कैच देकर पवेलियन पहुंच गए। मोहम्मद नबी का दूसरा ओवर महंगा साबित हुए जिसमें 13 रन बने। केसरिक विलियम्स की नोबॉल पर फ्री हिट पर टिम सेफर्ट ने छक्का जमाया। कोलिन मुनरो के हाथ में फ्रेक्चर के कारण सेफर्ट ने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी की जिससे त्रिनबागो नाइटराइडर्स की टीम ने पावरप्ले में एक विकेट पर 47 रन बना लिए।

वेबस्टर की पारी भी जल्द ही समाप्त हो गई। सेफर्ट ने 33 रन का योगदान दिया जबकि ब्रावो ने 42 गेंद में 50 रन बनाये जिसमें एक चौका और तीन छक्के जड़े थे। पोलार्ड ने 21 गेंद में तीन चौके और तीन छक्के से 42 रन की शानदार पारी खेली। त्रिनबागो नाइटराइडर्स ने अंतिम चार ओवरों में 54 रन जुटाये और 175 रन बनाये। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी जोक्स की टीम केवल सात विकेट पर 152 रन ही बना सकी, उसके लिए मार्क देयाल ने 40 और आंद्रे फ्लेचर ने 42 रन बनाए। शनिवार को दूसरे मैच में जेसन होल्डर के 69 रन की मदद से बारबाडोस ट्राइडेंट्स ने जमैका तालावाह को सात विकेट से हराया। जमैका तालावाह ने चार विकेट पर 161 रन का स्कोर खड़ा किया जिसे ट्राइडेंट्स ने 10 गेंद शेष रहते ही हासिल कर लिया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Recommended News

Related News