T20 विश्व कप से पहले तकनीकी बदलाव करने की कोशिश कर रहा हूं : फिंच

punjabkesari.in Saturday, Oct 15, 2022 - 04:51 PM (IST)

मेलबर्न: खराब फॉर्म से जूझ रहे आस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच ने कहा कि वह टी20 विश्व कप से पहले अपने खेल में कुछ तकनीकी बदलाव कर रहे हैं । हाल ही में आस्ट्रेलिया की वनडे कप्तानी छोड़ने वाले फिंच इंग्लैंड के खिलाफ तीन टी20 मैचों में 25 रन ही बना सके ।

फिंच ने कप्तानों की प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘ टी20 क्रिकेट में सलामी बल्लेबाज के लिये जोखिम भी है और पुरस्कार भी । आक्रामक खेलकर आप टीम को अच्छी शुरूआत दिला सकते हैं लेकिन यह हमेशा रणनीति के अनुरूप नहीं रहता । मुझे इससे कोई दिक्कत नहीं । लंबे समय तक टी20 क्रिकेट खेलने पर पता चल जाता है कि उतार चढाव तो आयेंगे ही ।''

 फिंच ने कहा ,‘‘ मैने कुछ तकनीकी बदलाव किये हैं और विश्व कप के लिये पूरी तरह से तैयार हूं ।'' आस्ट्रेलिया का सामना 22 अक्टूबर को सिडनी में न्यूजीलैंड से होगा। फिंच ने कहा कि उनके पास काफी संतुलित टीम है । उन्होंने कहा,‘‘सिर्फ 11 खिलाड़ी ही विश्व कप नहीं जीतते, सभी 15 खिलाड़ियों का योगदान होता है । हमारे पास काफी संतुलित टीम है । टीम में कई मैच विनर हैं । बल्लेबाजी में भी और गेंदबाजी में भी ।'' 

आस्ट्रेलिया ने पिछली तीन में से दो टी20 श्रृंखलायें गंवाई हैं लेकिन फिंच ने कहा कि महत्वपूर्ण बात सही समय पर अच्छा प्रदर्शन करना है । उन्होंने कहा,‘‘सही समय पर अच्छा प्रदर्शन जरूरी है । पिछले प्रदर्शन पर विश्लेषण करने का कोई फायदा नहीं । टीम में सभी को अपनी भूमिका पता होनी चाहिये और उसके अनुरूप प्रदर्शन करना जरूरी है।''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Singh

Related News