''तुला मानला भाऊ'', सूर्यकुमार की बल्लेबाजी देख हैरान रह गए कोहली, इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखी खास बातें

punjabkesari.in Saturday, May 13, 2023 - 11:28 AM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: आईपीएल 2023 के 57वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए, शानदार शतक जमाया। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मे टी20 शतक जमा चुके सूर्यकुमार, आईपीएल में अब तक शतक नहीं जमा पाए थे लेकिन शुक्रवार को गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबले में सूर्यकुमार यादव ने एक बार फिर अपना 360 डिग्री खेल दिखाया और इस लीग में भी अपने बल्ले का दमखम दिखाया। उनकी इस पारी ने जहां फैंस और क्रिकेट जगत के कई धुरंधरों का ध्यान आकर्षित किया है, वहीं मौजूदा क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक विराट कोहली भी सूर्युकमार यादव की इस पारी को देख मंत्रमुग्ध हो गए हैं। कोहली ने सूर्यकुमार की इस शतकीय पारी के बाद इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए तारीफ की है।

सूर्यकुमार की तारीफ में विराट कोहली ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर उनकी तस्वीर शेयर की और मराठी भाषा में लिखा. "तुला मानला भाऊ", जिसका हिंदी में अर्थ है कि तुम्हे मान गए भाई। कोहली ने अपनी इस स्टोरी में दो इमोजी भी शेयर किए हैं, जिसमें उन्होंने एक सैलूट करने वाला इमोजी भी शेयर किया है और सूर्यकुमार के प्रति सम्मान व्यक्त की है।

 

The bond between Virat Kohli and Suryakumar Yadav is special. pic.twitter.com/GdKQCaOoNj

— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 12, 2023

सूर्यकुमार के तूफान के आगे उड़ी गुजरात टाइटंस

सूर्यकुमार यादव की 49 गेंद में नाबाद 103 रन की आतिशी पारी के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर मुंबई इंडियंस ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में गुजरात टाइटंस को 27 रन से शिकस्त दी। मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 218 रन बनाने के बाद गुजरात की पारी को आठ विकेट पर 191 रन पर रोक दिया। इस जीत के बाद मुंबई की टीम 12 मैच में सात जीत से 14 अंकों के साथ तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गयी। गुजरात की टीम इतने ही मैच में 16 अंक के साथ शीर्ष पर है।  

गुजरात के लिए राशिद खान का हरफनमौला खेल जीत दिलाने के लिए काफी साबित नहीं हुआ। उन्होंने चार ओवर में 30 रन देकर चार विकेट लेने के बाद  32 गेंद में 10 छक्के और तीन चौके की मदद से नाबाद 79 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली । राशिद ने नौवें विकेट के लिए जोसेफ (12 गेंद में सात रन) के साथ 40 गेंद में 88 रन की अटूट साझेदारी की। उनके अलावा डेविड मिलर (26 गेंद में 41) और विजय शंकर (14 गेंद में 29 रन) ही बल्ले से कुछ योगदान दे सके। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ramandeep Singh

Recommended News

Related News