त्वेसा मलिक 3 ओवर 75 के कार्ड के साथ 51वें स्थान पर
punjabkesari.in Thursday, May 12, 2022 - 10:36 PM (IST)

बैंकॉक : भारत की त्वेसा मलिक ने आरामको टीम सीरीज गोल्फ प्रतियोगिता के पहले दौर में तीन ओवर 75 के कार्ड के साथ संयुक्त 51वें स्थान पर है। त्वेसा टीम वर्ग के मैच में नोबुहले दलमिनी, अन्नाइस मैगेटी और अमेच्योर ए मित्सुहाशी के साथ 19वें स्थान पर है। त्वेसा ने इस दौरान दो बर्डी लगाए। यह दोनों बर्डी शुरुआती नौ होल में आए। उन्होंने हालांकि पांच बोगी लगाकर अपना स्कोर खराब कर लिया। त्वेसा की टीम में मैगेटी ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। वह एक ओवर 73 के स्कोर के साथ 36वें स्थान पर है। दलमिनी ने भी 75 का स्कोर किया और वह भी संयुक्त 51वें स्थान पर है।
अजीतेश संधू डायमंड कप के शुरुआती दौर के बाद 34वें स्थान पर
भारतीय गोल्फर अजीतेश संधू एशिया पैसिफिक ओपन गोल्फ चैम्पियनशिप डायमंड कप के पहले दौर में पार 70 का कार्ड खेलकर संयुक्त रूप से 34वें स्थान पर है। अजीतेश ने पहले और सातवें होल में बोगी लगाकर अच्छी शुरुआत की थी लेकिन वह 10वें और 14वें ओवर में बोगी कर बैठे। अन्य भारतीयों में राहिल गंगजी ने पांच ओवर 75 का निराशाजनक कार्ड खेला। कट हासिल करने के लिए उन्हें दूसरे दौर में अपने प्रदर्शन में काफी सुधार करना होगा।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Janmashtami: हर काम में सफलता और बाल गोपाल जैसा पुत्र देता है ये पाठ

Janmashtami: जन्माष्टमी के दिन करें ये काम, संसार की सारी खुशियां होंगी आपके पास

ब्रह्मज्ञान को जानना और उसे प्रतिपल जीना वास्तविक मुक्ति है : माता सुदीक्षा

Janmashtami 2022: वास्तु दोष ने घेर रखा है आपका जीवन तो इस जन्माष्टमी कर लें ये काम