त्वेसा मलिक संयुक्त 23वें स्थान पर, ली आन ने जीता दक्षिण अफ्रीका ओपन का खिताब

punjabkesari.in Monday, May 17, 2021 - 05:49 PM (IST)

केपटाउन : भारत की त्वेसा मलिक ने अंतिम दिन अंतिम चार होल में तीन बोगी की जिससे यहां इनवेस्टेक दक्षिण अफ्रीका महिला ओपन गोल्फ टूर्नामेंट में संयुक्त 23वें स्थान पर रही। त्वेसा ने अंतिम दिन 76 का स्कोर बनाया जिससे वह शीर्ष 20 में जगह बनाने में नाकाम रहीं। उन्होंने तेज हवाओं और बारिश के खलल के बीच टूर्नामेंट में 72, 79, 78 और 76 का स्कोर बनाया। 

दक्षिण अफ्रीका की 40 साल की ली आन पेस ने अंतिम दौर में 72 के स्कोर से चौथी बार दक्षिण अफ्रीका महिला ओपन का खिताब जीता। ली आन ने जर्मनी की लियोनी हार्म को एक शॉट से पछाड़ा। ली आन का कुल स्कोर दो ओवर 290 रहा। वह इस टूर्नामेंट का खिताब चार बार जीतने वाली पहली खिलाड़ी हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News