U19 World cup 2024 : भारत-ऑस्ट्रेलिया फाइनल में, देखें आंकड़े, टॉप स्कोरर, विकेटटेकर

punjabkesari.in Thursday, Feb 08, 2024 - 11:16 PM (IST)

खेल डैस्क : अंडर 19 क्रिकेट विश्व कप 2024 के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम रविवार को ऑस्ट्रेलिया के सामने होगी। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ह्यू वेइबगेन की अगुवाई वाली टीम ने बेनोनी के विलोमूर पार्क में दूसरे सेमीफाइनल में पाकिस्तान को रोमांचक मुकाबले में एक विकेट से हराकर भारत को चुनौती दी है। पाकिस्तान पहले खेलते हुए अजान अवैस और अराफात मिन्हास के अर्धशतकों की बदौलत 179 रन बना पाई थी। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने हैरी डिक्सन ने अर्धशतक तो निचले क्रम के बल्लेबाज ओलिवर पीक ने 49 रन की मैच जिताऊ पारी के कारण अपनी टीम के लिए फाइनल की तारीफ पक्की कर ली।

 

U19 World Cup 2024, India vs Australia, Uday Saharan, cricket news, sports, U19 विश्व कप 2024, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, उदय सहारन, क्रिकेट समाचार, खेल

 

भारतीय टीम 9वीं बार अंडर 19 क्रिकेट विश्व कप के फाइनल में पहुंची है जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 6 बार यह कारनामा किया है। भारतीय टीम सर्वाधिक 5 बार विश्व कप जीत चुकी है। टीम इंडिया ने बीते दिनों ही कप्तान उदय सहारन के नेतृत्व में दक्षिण अफ्रीका को दो विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। रविवार को होने वाले फाइनल मुकाबले से पहले देखें मैच से जुड़े कुछ आंकड़े-


 

विश्व कप में बैस्ट बल्लेबाज 
उदय सहारण (भारत) : मैच 6, रन 389, सर्वश्रेष्ठ 64.83
मुशीर खान (भारत) : मैच 6, रन 338 सर्वश्रेष्ठ 67.60
सचिन धास (भारत) : मैच 6, रन 294 सर्वश्रेष्ठ 73.50
लुआन-ड्रे प्रीटोरियस (द. अफ्रीका ) : मैच 6, रन 287, सर्वश्रेष्ठ 57.40
जेमी डंक (स्कॉटलैंड) : मैच 4, रन 263, सर्वश्रेष्ठ 65.75

 

U19 World Cup 2024, India vs Australia, Uday Saharan, cricket news, sports, U19 विश्व कप 2024, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, उदय सहारन, क्रिकेट समाचार, खेल

 

विश्व कप के बैस्ट विकेटटेकर
क्वेना मफाका (द. अफ्रीका ) : मैच 6, विकेट 21
उबैद शाह (पाकिस्तान) : मैच 6, विकेट18
सौमी पांडे (भारत) : मैच 6, विकेट 17
तज़ीम अली (इंग्लैंड) : मैच 4, विकेट 14
विश्व लाहिरू (श्रीलंका) : मैच 5, विकेट 12

 


यहां देखें मैच
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया U19 विश्व कप फाइनल मैच भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा। लाइव स्ट्रीमिंग डिज़्नी+हॉटस्टार मोबाइल ऐप पर उपलब्ध होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Recommended News

Related News