‘ऊल्लू’ की मशहूर HOT एक्ट्रैस आई सनराइजर्स हैदराबाद के सपोर्ट में
punjabkesari.in Monday, Apr 29, 2019 - 09:33 PM (IST)

जालन्धर : हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनैशनल स्टेडियम में जहां एक तरफ किंग्स इलैवन पंजाब और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ी मैदान पर दर्शकों का मनोरंजन कर रहे थे। वहीं, दर्शक दीर्घा में बैठी मशहूर एडल्ट वैब सीरीज ‘ऊल्लू’ की हॉट एक्ट्रैस श्रद्धा दास हुस्न का जलवा बिखेरती नजर आई। सनराइजर्स हैदराबाद का फ्लैग हाथ में पकड़े श्रद्धा ने अपनी टीम के सपोर्ट में तो नारे लगाए ही। साथ ही साथ फोटोग्राफरों को भी पोज दिए।
देखें श्रद्धा दास की फोटोज-
32 साल की श्रद्धा दास हिंदी, तेलगु, कन्नड़, बंगाली फिल्मों की मशहूर अदाकारा है। श्रद्धा अब तक 35 से ज्यादा फिल्में कर चुकी है। 2016 में आई ग्रेट ग्रैंड मस्ती से वह पहली बार हाइप में आई थी। इसके बाद इंगलैंड शॉर्ट फिल्म प्योर सोल में गर्मागर्म सीन देकर वह सोशल मीडिया पर छा गई। देखें श्रद्धा की कुछेक फोटोज-