टी-20 में गोल्डन डक बनाने में टॉप पर आए उमर अकमल, देखें आंकड़े

punjabkesari.in Tuesday, Oct 08, 2019 - 06:01 PM (IST)

नई दिल्ली : पाकिस्तान क्रिकेट टीम इन दिनों श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज में 2-0 से पिछड़कर चल रही है। नए कोच मिसबाह ने टीम को मजबूत करने के लिए कुछ पुराने खिलाडिय़ों उमर अकमल और अहमद शहजाद को बुलाया था जो वापसी पर बुरी तरह फेल हो गए। वहीं, उमर अकमल तो इस दौरान एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी अपने नाम पर दर्ज करवा बैठे। दरअसल, उमर अकमल श्रीलंका के खिलाफ खेले गए दोनों मैचों में गोल्डन डक का शिकार हुए हैं। ऐसे में वह टी-20 क्रिकेट के सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड को पाने वाले नंबर वन क्रिकेटर बन गए हैं। देखें रिकॉर्ड
टी-20 इंटरनेशनल में गोल्डन डक
(रन-आउट को छोड़कर)
6 उमर अकमल
5 तिलकरत्ने दिलशान
5 शाहिद अफरीदी
5 मशरफे मुर्तजा

बता दें कि उमर अकमल ने अपना पिछला मैच सितंबर 2016 में अबुधाबी के मैदान पर खेला था। वहीं, वापसी कर रहे अहमद शहजाद भी महज 13 रन बना सके। इस मैच के बाद ये दोनों खिलाड़ी आलोचकों के निशाने पर आ गए। सोशल मीडिया पर इन्हें जमकर ट्रोल किया गया। इसके साथ ही नए कोच मिस्बाह उल हक की भी आलोचना हो रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Recommended News

Related News