काऊंटी चैम्पियनशिप में चला Umesh Yadav का बल्ला, 45 गेंदों पर लगाई फिफ्टी, स्कोर 400 पार
punjabkesari.in Wednesday, Sep 20, 2023 - 08:07 PM (IST)
खेल डैस्क : काऊंटी चैम्पियनशिप खेल रहे भारतीय गेंदबाज उमेश यादव (Umesh Yadav) ने एसेक्स (Essex) की ओर से खेलते हुए अपने बल्ला का जोर दिखाया है। हैम्पशायर (Hampshire) के खिलाफ खेले गए मुकाबले के दौरान उमेश ने महज 46 गेंदों पर फिफ्टी लगा दी और अपनी टीम को 400 का आंकड़ा पार कराने में मदद की। उमेश ने 45 गेंदों पर 3 चौके और 4 छक्कों की मदद से 51 रन बनाए।
इससे पहले खेलते हुए एसेक्स की शुरूआत खराब रही थी। निक ब्राऊन 3 तो एलिस्टेयर कुक 0 पर आऊट हो गए। कप्तान टॉम वेस्टली ने 50, डैन लॉरेंस 35 रन बनाकर आऊट हो गए। इसके बाद मैट क्रिचली ने 172 गेंदों पर 99 रन बनाकर स्कोर 300 पार लगाने में मदद की। क्रिचली को एडम रॉसिंगटन का बाखूबी साथ मिला जिन्होंने 145 गेंदों पर 104 रन बनाए। इसके अलावा साइमन हार्मर ने भी 90 गेंदों पर 62 रनों का योगदान दिया। अंत में उमेश ने भी अपने बल्ले का जलवा दिखाते हुए 51 रन बनाए और टीम को 447 स्कोर तक ले गए।