उमेश यादव का इस शर्मनाक रिकॉर्ड के कारण World cup में जाना है मुश्किल

punjabkesari.in Thursday, Oct 25, 2018 - 05:09 PM (IST)

जालन्धर : विशाखापत्तनम में वेस्टइंडीज और भारत के बीच खेला गया दूसरा वनडे टाई रहा। आखिरी ओवर में हालांकि वेस्टइंडीज को जीत के लिए 15 रन चाहिए थे लेकिन भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव की दिशाहीन गेंदबाजी के चलते मैच टाई हो गया। मैच दौरान उमेश ने 10 ओवरों में 70 से ज्यादा रन लुटा दिए। ऐसा कर उन्होंने एक ऐसा शर्मनाक रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया जिसके बाद बीसीसीआई भी उन्हें विश्व कप में ले जाने से पहले एक बार सोचेगी। दरअसल उमेश 12 बार एक पारी में 70 से ज्यादा रन दे चुके हैं। ऐसा कर सबसे महंगे बॉलरों में उनका नाम दूसरे नंबर पर आ गया है।

लासिथ मलिंगा 17 बार दे चुके हैं 70+ रन
PunjabKesarisports Lasith Malinga

वैसे वनडे में सबसे ज्यादा बार 70 से ज्यादा रन लुटाने के मामले में श्रीलंका के तेज गेंदबाज लासिथ मलिंगा पहले नंबर पर हैं। वनडे में 4 गेंदों पर लगातार 4 विकेट निकालने वाले मलिंगा अपने करियर में 17 बार 70+ रन दे चुके हैं। इस लिस्ट में अब उमेश के बाद तीसरे नंबर पर इंगलैंड के स्पिनर आदिल राशिद आ चुके हैं। आदिल भी 11 बार 70+ रन लुटा चुके हैं। चौथे नंबर पर इंगलैंड के जेम्स एंडरसन और श्रीलंका के नुवान कुलसेकरा (10 बार) शामिल हैं।

वनडे में 6 की इकोनमी से रन खा रहे हैं उमेश
PunjabKesarisports Umesh Yadav

उमेश ने अब तक 75 वनडे मैच खेले हैं, इसमें 6 की इकोनमी के साथ उन्होंने 106 विकेट झटके हैं। वहीं बल्लेबाजी में वह सिर्फ 8 की औसत के साथ 79 रन ही बना पाए हैं। इसी तरह उन्होंने 40 टेस्ट में 32 की औसत से 117 विकेट झटके हैं जबकि बल्लेबाजी में वह 11 की औसत से 277 रन बना पाए हैं। 5 टी-20 इंटरनैशनल में वह 8 तो 129 मैचों में वह 136 विकेट निकाल चुके हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Recommended News

Related News