अंडर 19 एशिया कप : शाहजेब खान का बड़ा शतक, दुबई में खूब धोए भारतीय गेंदबाज
punjabkesari.in Saturday, Nov 30, 2024 - 02:10 PM (IST)
खेल डैस्क : दुबई स्थित दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में एसीसी अंडर 19 एशिया कप 2024 के तहत भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान के युवा सलामी बल्लेबाज शाहजेब खान ने बड़ा शतक ठोककर अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। अंडर 19 एशिया कप में पाकिस्तान की टीम वैसे कभी भारत से जीत नहीं पाई है लेकिन इस बार पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए मजबूत शुरूआत की है। शाहबाज ने 147 गेंदों पर 5 चौके और 10 छक्कों की मदद से 159 रन बनाए और टीम स्कोर 281 तक पहुंचा दिया।
Shahzaib Khan brings up his 💯!
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) November 30, 2024
Batting excellently out in the middle 👌#PAKvIND | #PakistanFutureStars | #ACCMensU19AsiaCup pic.twitter.com/5T2NXdhfE4
कौन है शाहजेब खान
पाकिस्तान के मनसेहरा शहर में पांच अक्तूबर, 2005 में शाहजेब खान का जन्म हुआ था। वह बाएं हाथ से बल्लेबाजी करते हैं और स्लो लेफ्ट आर्म ऑर्थोडॉक्स गेंदबाज हैं।
ऐसा है क्रिकेट करियर
पाकिस्तान की तरफ से अबतक एक फर्स्ट क्लास क्रिकेट मैच खेला है। जहां वह 8.50 की औसत से 17 रन ही बना पाए हैं। वहीं, लिस्ट ए के 5 मैचों में उन्होंने 23.40 की औसत से 117 रन बनाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 42 है।
ऐसी रही पाकिस्तान की पारी
पाकिस्तान को उसमा खान और शाहजेब खान ने मजबूत शुरूआत दी थी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 160 रन जोड़े। उसमा ने 94 गेंदों पर 6 चौकों की मदद से 60 रन का योगदान दिया। तीसरे नंबर पर आए हरूर राशिद 3 ही रन बना पाए। इसके बाद शाहजेब ने गेयर बदला। उन्होंने मोहम्मद रियाजउल्लाह के साथ मिलकर स्कोर 241 तक पहुंचाया। रियाजउल्लाह 33 गेंदों पर 27 रन बनाकर आऊट हो गए लेकिन इसी बीच शाहजेब ने अपना शतक पूरा किया। पाकिस्तान के मध्यक्रम में फरहान 0 तो फाहाम उल हक 4 रन बनाकर आऊट हो गए लेकिन शाहजेब अपने 150 रन पूरे करने में सफल रहे। आखिरकार पाकिस्तान 50 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 281 रन बनाने में कामयाब रहा। शाहजेब ने 159 रनों का योगदान दिया।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत अंडर-19 : आयुष म्हात्रे, वैभव सूर्यवंशी, आंद्रे सिद्धार्थ सी, मोहम्मद अमान (कप्तान), हरवंश सिंह (विकेटकीपर), निखिल कुमार, किरण चोरमले, हार्दिक राज, मोहम्मद एनान, समर्थ नागराज, युधाजीत गुहा
पाकिस्तान अंडर-19 : शाहजेब खान, उस्मान खान, साद बेग (विकेटकीपर/कप्तान), फरहान यूसुफ, फहम-उल-हक, मोहम्मद रियाजुल्लाह, हारून अरशद, अब्दुल सुभान, अली रजा, उमर जैब, नवीद अहमद खान