अंडर-19 महिला विश्व कप : Team india को जीत के लिए चाहिए 167 रन

punjabkesari.in Saturday, Jan 14, 2023 - 06:48 PM (IST)

खेल डैस्क : अंडर-19 महिला टी-20 क्रिकेट विश्व कप के अपने पहले मुकाबले में भारतीय टीम को जीत के लिए 167 रन बनाने की जरूरत है। बेनोनी के विलोमूर पार्क में खेले गए महत्वपूर्ण मुकाबले में साऊथ अफ्रीका टीम ने पहले खेलते हुए तेजतर्रार शुरूआत की थी। ओपनर रेंसबर्ग ने 13 गेंदों में 23 तो सिमोन लॉरेंस ने 44 गेंदों में 9 चौके और एक छक्के की मदद से 61 रनों का योगदान दिया। कप्तान ओलुहले सियो करिश्मा नहीं कर पाईं और पहली ही गेंद पर आऊट हो गईं।

टीम की गेंदबाजी शुरूआत में खराब रही थी। गेंदबाज शबनम ने पहले ही ओवर में 20 रन लुटा दिए थे। लेकिन इसके बाद शैफाली वर्मा और अर्चना देवी ने सोनिया और चोपड़ा के साथ मिलकर रनों पर अंकुश लगाया। शैफाली ने अपनी पहली ही ओवर में अफ्रीकी कप्तान की विकेट निकाली। अफ्रीकी मध्यक्रम में मेडिसन लैंडमेन ने 17 गेंदों में 5 चौके और एक छक्के की मदद से 32 रन बनाने में सफलता हासिल की। मैसो ने 11 गेंदों में 3 चौकों की मदद से 19 तो स्मिट ने 9 गेंदों में 3 चौकों की मदद से 16 रन बनाए और स्कोर 166 रन पर ला खड़ा किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News