उन्मुक्त चंद बिग बैश लीग खेलने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने, इस टीम के खिलाफ किया डेब्यू
punjabkesari.in Tuesday, Jan 18, 2022 - 02:23 PM (IST)

जनवरी : उन्मुक्त चंद मंगलवार को बिग बैश लीग में खेलने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए। उन्मुक्त चंद ने मेलबर्न के डॉकलैंड्स स्टेडियम में होबार्ट हरिकेंस के खिलाफ मेलबर्न रेनेगेड्स के लिए डेब्यू किया और यह उपलब्धि अपने नाम हासिल की।
उन्मुक्त चंद ने पिछले साल भारत में अपने क्रिकेट करियर को अलविदा कहा दिया था। उन्होंने आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स, मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के लिए मैच खेला है। उन्होंने तकरीबन एक दशक तक घरेलू क्रिकेट खेला जिसमें उन्होंने 67 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं।
उन्मुक्त चंद साल 2012 में ऑस्ट्रेलिया में खेले गए अंडर-19 विश्वकप भारतीय टीम को खिताब जीताकर चर्चा में आए। उन्मुक्त चंद ने फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाफ नाबाद 111 रन की पारी खेली और टीम को जीत दिलाई। फाइनल मैच में खेली गई उनकी इस शानदार पारी के कारण उन्हें मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी मिला।