यूएस ओपन : गत चैम्पियन Daniil Medvedev बाहर, किर्गियोस ने हराया

punjabkesari.in Monday, Sep 05, 2022 - 10:17 PM (IST)

न्यूयॉर्क : ऑस्ट्रेलिया के निक किर्गियोस ने बड़े उलटफेर में यूएस ओपन के गत चैंपियन डेनिल मेदवेदेव को चौथे दौर में हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया है। किर्गियोस ने रविवार रात को आर्थर ऐश स्टेडियम में दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी मेदवेदेव को 7-6 (11), 3-6, 6-3, 6-2 से मात देकर पहली बार यूएस ओपन के क्वाटर्रफाइनल में जगह बनाई। किर्गियोस सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए 27 वर्षीय केरन खचानोव का सामना करेंगे। 

23वीं सीड किर्गियोस ने मेदवेदेव के खिलाफ 3-1 की बढ़त के साथ मैच में प्रवेश किया था, लेकिन अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में भी ग्रैंड स्लैम आयोजन में मेदवेदेव को हराना उनके लिए बड़ी चुनौती थी। अंतत:, ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने दो घंटे और 53 मिनट के बाद टॉप सीड मेदवेदेव पर अपनी चौथी जीत दर्ज की। यूएस ओपन में मात खाने के कारण मेदवेदेव एटीपी रैंकिंग में अपना शीर्ष स्थान गंवा देंगे। उनकी इस पराजय के बाद राफेल नडाल, कार्लोस अल्कराज या कैस्पर रूड में से कोई एक नंबर-एक बन सकता है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News