बोल्ट बनना चाहते हैं फुटबाॅलर, सपना पूरा करने के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंचे

punjabkesari.in Saturday, Aug 18, 2018 - 03:14 PM (IST)

सिडनीः जमैका के महान धावक उसैन बोल्ट फुटबाॅल में अपने करियर को लेकर गंभीर है और पेशेवर फुबाॅलर बनने के सपने को पूरा करने के लिए वह ऑस्ट्रेलिया पहुंचे। वह वहां ए-लीग क्लब के साथ ट्रायल शुरू करेगें।           

आठ बार के ओलंपिक चैम्पियन बोल्ट को ए-लीग की क्लब सेंट्रल कोस्ट मारिनेर्स ने खुद को साबित करने का मौका दिया दिया जिसके तहत वह टीम से अनिश्चितकाल के लिए जुड़े रहेंगे और अनुबंध प्राप्त करने की कोशिश करेंगे। दुनिया के सबसे तेज धावक माने जाने वाले बोल्ट ने कहा कि वह पेशेवर फुटबाल खिलाड़ी बनने को लेकर गंभीर है और दुनिया को दिखाना चाहते है कि वह क्या कर सकते है।     
PunjabKesari     

उन्होंने कहा, ‘‘ मैं हमेशा फुटबाॅल को लेकर गंभीर रहा हूं और मैं दुनिया को दिखाना चाहता हूं कि किस चीज का बना हूं। यह हकीकत है। मैं अपने ट्रैक और फील्ड करियर के आखिरी दिनों से कह रहा हूं कि मैं फुटबाल खेलना चहता हूं और मुझे पता है कि मैं क्या कर सकता हूं।’’          


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rahul

Recommended News

Related News