नागेश ट्रॉफी में उत्तराखंड ने पांडिचेरी को हराया, दिल्ली ने महाराष्ट्र को हराया

punjabkesari.in Tuesday, Dec 05, 2023 - 03:37 PM (IST)

देहरादून : पुरुषों के राष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट फॉर ब्लाइंड 2023-24 (नागेश ट्रॉफी) के छठे संस्करण में उत्तराखंड ने पांडिचेरी को 64 रनों से और दिल्ली ने महाराष्ट्र को 142 रनों से हराया। यहां दून बलूनी क्रिकेट अकादमी में सोमवार को खेले गए दिन के पहले मैच में उत्तराखंड ने निर्धारित 20 ओवर में दो विकेट पर 177 रन का स्कोर बनाया और इसके जवाब में उसने पांडिचेरी को 19 ओवर में 113 रन पर ढेर कर 64 रन से शानदार जीत दर्ज की। 

उत्तराखंड की ओर से गंभीर सिंह चौहान ने 68 गेंदों में 81 रन बनाए और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। दूसरे मुकाबले में संजय कुमार शाह 44 गेंदों में 110 रनों की शतकीय पारी की बदौलत दिल्ली ने निर्धारित 20 ओवरों में तीन विकेट पर 241 रन बनाए। दिल्ली की गेंदबाजी के आगे महाराष्ट्र की टीम 15 ओवर में 99 रन पर ढेर हो गई, कप्तान नीलेश यादव ने तीन विकेट लिए। संजय को उनके शानदार शतक के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। अब देहरादून चरण के दूसरे दिन मंगलवार को कर्नाटक और उत्तराखंड एक-दूसरे से भिड़ेंगे जबकि पांडिचेरी का सामना महाराष्ट्र से होगा। 

नागेश ट्रॉफी का छठा संस्करण 23 नवंबर को जम्मू विश्वविद्यालय में ग्रुप ई की चार टीमों के बीच प्रतिस्पर्धा के साथ शुरू हुआ। टूर्नामेंट दो फरवरी 2024 तक चलेगा और लीग स्टेज 29 दिसंबर 2023 तक खेला जाएगा। जम्मू एवं कश्मीर ने सभी मैच जीते और अब छह अंकों के साथ वह तालिका में शीर्ष पर है। गोवा चार अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है जबकि रेलवे दो अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है। पंजाब एक भी मैच नहीं जीत पाई और ग्रुप ई में जम्मू चरण शून्य अंकों के साथ समाप्त हुआ। पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने भी नागेश ट्रॉफी के ब्रांड एंबेसडर के रूप में क्रिकेट एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड इन इंडिया से हाथ मिलाया है। 

इस बीच 29 दिसंबर को लीग मैच खत्म होने के बाद क्रिकेट एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड इन इंडिया समर्थनम ट्रस्ट फॉर द डिसेबल्ड के सहयोग से जनवरी 2024 में नागपुर, महाराष्ट्र में सुपर आठ स्टेज मैच आयोजित करेगा। नागेश ट्रॉफी के छठे संस्करण के लीग मैच छह स्थानों, जम्मू, देहरादून (उत्तराखंड), कोच्चि (केरल), चंडीगढ़, अगरतला (त्रिपुरा), और कोटा (राजस्थान) में खेले जा रहे हैं। देशभर की कुल 28 टीमें टी-20 प्रारूप टूर्नामेंट हिस्सा ले रही हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News