वरुण आरोन होंगे लाल गेंद से दूर, 10 साल पहले तोड़ी थी स्टुअर्ट ब्रॉड की नाक

punjabkesari.in Friday, Feb 16, 2024 - 06:49 PM (IST)

खेल डैस्क : भरतीय तेज गेंदबाज वरुण आरोन ने लाल गेंद से दूर होने का फैसला किया है। आरोन फिलहाल रणजी ट्रॉफी में झारखंड की ओर से खेल रहे हैं। आरोन का भारतीय टीम के साथ सफर साल 2015 में ही समाप्त हो गया था। उन्होंने भारत के लिए 9 टेस्ट (18 विकेट) और 9 वनडे (11 विकेट) खेले। अपने 65 प्रथम श्रेणी मैचों में उन्होंने 33.74 की औसत से 168 विकेट लिए। एरोन को इंग्लिश काउंटी सर्किट में डरहम के लिए खेलने का भी मौका मिला।

 

एरोन ने कहा कि मैं 2008 से लाल गेंद क्रिकेट खेल रहा हूं। चूंकि मैंने तेज गेंदबाजी की, इसलिए मुझे कई चोटें लगीं। अब मैं समझता हूं कि मेरा शरीर मुझे लाल गेंद क्रिकेट में लगातार गेंदबाजी जारी रखने की इजाजत नहीं देगा, इसलिए मैंने इसे छोड़ने का फैसला किया है। यह मेरे परिवार और जमशेदपुर के लोगों के सामने मेरा आखिरी गेम हो सकता है, क्योंकि हम अक्सर यहां (कीनन स्टेडियम) सफेद गेंद वाले खेल नहीं खेलते हैं। मैंने अपना करियर यहीं से शुरू किया था, इसलिए यह मेरे लिए काफी भावनात्मक है।

 

Varun Aaron, Red Ball, Stuart Broad nose, cricket news, Ranji Trophy, वरुण एरोन, रेड बॉल, स्टुअर्ट ब्रॉड नाक, क्रिकेट समाचार, रणजी ट्रॉफी

 

वह अपने करियर के दौरान चोटों से परेशान रहे। उनकी पीठ और पैरों में फ्रैक्चर रहे। उनकी आक्रामक गेंदबाजी शैली ने क्रिकेट जगत पर अमिट छाप छोड़ी, जिसमें इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड को कुख्यात बाउंसर जैसे यादगार क्षण शामिल हैं, जिससे 2014 में ओल्ड ट्रैफर्ड में एक टेस्ट मैच के दौरान ब्रॉड की नाक टूट गई थी। 

 

रेड-बॉल क्रिकेट में एरोन की यात्रा 2008 में शुरू हुई जब उन्होंने जम्मू-कश्मीर के खिलाफ रणजी ट्रॉफी लीग मैच में झारखंड के लिए प्रथम श्रेणी में पदार्पण किया। अपनी प्रतिभा के कारण वह जल्द ही अंतर्राष्ट्रीय मंच पर पहुंच गए। उन्होंने 2011 में वानखेड़े स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ एकदिवसीय मैच में भारत के लिए पदार्पण किया। एक महीने बाद, उन्होंने उसी स्थान पर वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में भी पदार्पण किया। बता दें कि क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने की दौड़ से बाहर हो चुके झारखंड के लिए यह रणजी सीजन का आखिरी मैच होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News