भारतीय टीम में चयन होने पर वरुण चक्रवर्ती की पहली प्रतिक्रिया आई सामने

punjabkesari.in Tuesday, Oct 27, 2020 - 04:54 PM (IST)

शारजाह : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में कोलकाता नाइटराइडर्स की तरफ से शानदार प्रदर्शन करने के कारण आस्ट्रेलियाई दौरे के लिए भारत की टी-20 में चुने गए रहस्यमयी स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने इसे स्वप्निल अहसास करार दिया। इस 29 वर्षीय खिलाड़ी ने 2018 के बाद अपनी स्पिन को गंभीरता से लेना शुरू किया।

Varun Chakraborty, IND vs AUS, इंडियन प्रीमियर लीग,  Selection, वरुण चक्रवर्ती, तमिलनाडु प्रीमियर लीग, Indian Test team, Cricket news in hindi, Sports news, Test Cricket

उन्होंने कहा कि उन्हें राष्ट्रीय टीम में चयन की उम्मीद नहीं थी। उन्होंने केवल 12 टी-20 खेले हैं और अब तक केवल एक प्रथम श्रेणी मैच में भाग लिया है। चक्रवर्ती ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मैच के बाद बीसीसीआई. टीवी से कहा- मैच के बाद मुझे इसके (भारतीय टीम में चयन) बारे में पता चला। मैं लगातार उसी शब्द का उपयोग करूंगा कि यह स्वप्निल अहसास है। 

उन्होंने कहा- मेरा लक्ष्य टीम की तरफ से नियमित तौर पर खेलना, अच्छा प्रदर्शन करना और जीत में योगदान देना है। उम्मीद है कि भारत की तरफ से भी मैं यह करने में सफल रहूंगा। मैं सोशल मीडिया पर सक्रिय नहीं हूं और मैं चयनकर्ताओं का आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने मुझ पर भरोसा दिखाया। मेरे पास वास्तव इसे बयां करने के लिए शब्द नहीं हैं। 

Varun Chakraborty, IND vs AUS, इंडियन प्रीमियर लीग,  Selection, वरुण चक्रवर्ती, तमिलनाडु प्रीमियर लीग, Indian Test team, Cricket news in hindi, Sports news, Test Cricket

चक्रवर्ती ने कहा- मैंने 2018 में स्पिन गेंदबाजी शुरू की थी और तब मुझे टीएनपीएल (तमिलनाडु प्रीमियर लीग) में चुना गया। पिछला वर्ष उतार चढ़ाव वाला रहा। मुझे अधिक मौके नहीं मिले और मैं चोटिल भी हो गया। ईश्वर की कृपा है कि मैं इस वर्ष वापसी करने में सफल रहा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Recommended News

Related News