मैं सातवें आसमान पर हूं, सोचा नहीं था 20 लाख के बदले 8.4 करोड़ मिलेंगेः वरूण चक्रवर्ती

punjabkesari.in Tuesday, Dec 18, 2018 - 08:59 PM (IST)

चेन्नईः आईपीएल नीलामी में किंग्स इलेवन पंजाब द्वारा बेसप्राइज से 42 गुना अधिक आठ करोड़ 40 लाख रूपए में खरीदे जाने के बाद अपनी गेंदबाजी में सात वैरिएशन रखने वाले तमिलनाडु के रहस्यमयी स्पिनर वरूण चक्रवर्ती के पैर जमीन पर नहीं पड़ रहे हैं । चेन्नई के इस अनजान खिलाड़ी का बेसप्राइज 20 लाख रूपए था । उसने तमिलनाडु प्रीमियर लीग और विजय हजारे ट्राॅफी में शानदार प्रदर्शन से सभी का ध्यान खींचा । आर्किटेक्ट से क्रिकेटर बने चक्रवर्ती ने कहा कि उनके दिमाग में एक ही बात थी कि 20 लाख रूपए में कोई उन्हें खरीद ले ।

उन्होंने कहा ,‘‘ मैं सातवें आसमान पर हूं । कभी यह सोचा भी नहीं था । मुझे लगा था कि कोई बेसप्राइज पर खरीद लेगा ।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ मेरे लिए यह बड़ा मौका है । मैं शब्दों में अपनी खुशी बयान नहीं कर सकता । मैने आर अश्विन जैसे खिलाडिय़ों से बहुत कुछ सीखा है जो किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान हैं । मैं अंतरराष्ट्रीय सितारों से काफी कुछ सीख सकता हूं ताकि बेहतर क्रिकेटर बन सकूं ।’’
Varun Chakravarthy image

शुरूआत में मध्यम तेज गेंदबाज रहे चक्रवर्ती बाद में स्पिनर बने । चोट के कारण उन्हें ऐसा करना पड़ा और यह उनके लिए वरदान साबित हुआ । उन्होंने कहा ,‘‘ मैने मध्यम तेज गेंदबाजी छोड़कर स्पिन गेंदबाजी शुरू की क्योंकि मुझे लगा कि इससे घुटने पर कम दबाव पड़ेगा । यह फैसला काफी अच्छा साबित हुआ ।’’ विजय हजारे ट्राफी में 22 विकेट लेकर उसने सभी का ध्यान खींचा । उसने कहा ,‘‘ विजय हजारे ट्राफी में मेरे प्रदर्शन पर आईपीएल टीमों की नजर गई । मैं खेल के दिग्गजों के साथ ड्रेसिंग रूम बांटने को बेताब हूं ।’’

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rahul

Recommended News

Related News