पाक की हार : अंपायरिंग पर भड़के दिग्गज क्रिकेटर, हरभजन बोले- बदलो इस नियम को
punjabkesari.in Friday, Oct 27, 2023 - 11:40 PM (IST)

खेल डैस्क : क्रिकेट विश्व कप 2023 के तहत चेपाक के मैदान पर खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान को दक्षिण अफ्रीका के हाथों एक विकेट से हार झेलनी पड़ी। पाकिस्तान की हार की एक वजह खराब अंपायरिंग भी बनी। कई क्रिकेटर दिग्गजों ने मैच के दौरान हुई अंपायरिंग को जीत हार का बड़ा कारक बताया। भारतीय स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह ने ट्वीट कर लिखा- खराब अंपायरिंग और खराब नियमों के कारण पाकिस्तान को यह मैच गंवाना पड़ा। @आईसीसी इस नियम को बदलना चाहिए.. अगर गेंद स्टंप पर लग रही है तो आउट है, अंपायर ने आउट दिया या नॉट आउट, इससे कोई फर्क नहीं पड़ना चाहिए... अन्यथा तकनीक का क्या फायदा।
Right! https://t.co/0yofhYXJT9
— Danish Kaneria (@DanishKaneria61) October 27, 2023
और तो और बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना ने भी इस मुद्दे पर ट्वीट किया। उन्होंने लिखा- यह शम्सी आऊट था भाई।
Yeh Shamsi out tha bro..
— Ayushmann Khurrana (@ayushmannk) October 27, 2023
इरफान पठान ने लिखा- दो कॉलें टीम पाकिस्तान के ख़िलाफ़ गईं। वाइड और एलबीडब्ल्यू। ऐसा लगता है कि इस विश्व कप में दक्षिण अफ़्रीका को अच्छे भाग्य के कारण गेम मिला है...
Two calls went against team Pakistan. Wide and LBW. Looks like South Africa got some Luck with solid game this World Cup… #PAKvSA
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) October 27, 2023
पाक गेंदबाजों ने फेंकी कुल 15 वाइड गेंद
पाकिस्तान की हार की वजह उनकी दिशाहीन गेंदबाजी भी रही। उनके 6 गेंदबाजों ने कुल 15 वाइड गेंदें फेंकीं। अंत के ओवरों में पाकिस्तान किफायती गेंदबाजी कर रहा था। अफ्रीकी बल्लेबाज बल्ले से रन बनाने में संघर्ष कर रहे थे लेकिन पाकिस्तानी गेंदबाजी ने कई वाइड फेंककर मैच गंवा दिया। पाकिस्तान के लिए इफ्तिखार अहमद ने 5, शाहीन अफरीदी ने 3, हैरिस राऊफ ने 2, मोहम्मद वसीम जूनियर ने 4 तो उसमा मीर ने 1 वाइड गेंद फेंकी।
यही नहीं क्रिकेट फैंस ने सोशल मीडिया पर अंपायर्स की खूब निंदा की। कई तरह के मीम्स भी चले।
Loook this pakistani😂😂😂#PAKvSA #PKMKBForever #umpire #pakistan #nawaz #Cheater pic.twitter.com/bzhQybXmAk
— monu patel (@monupatel940) October 27, 2023
Pakistan again lost to umpire's 💔#PAKvAUS #PakistanCricket #BabarAzam #umpire pic.twitter.com/MXyJYzdigL
— Mehran sofi (@sofimehran3232) October 27, 2023
Pakistani Fans Angry on Umpire😂😂#PAKvsSA #CWC2023 #CWC23INDIA #CWC #WorldCupOnStar #umpire pic.twitter.com/QskBxYUyHS
— Virat Kohli (@AttitudeCharted) October 27, 2023
Pakistani Awaam Right Now 👻#PAKvSA #PAKvRSA #Umpire pic.twitter.com/GixT2Y6T2t
— Saqib Khan (@saqib_khannn) October 27, 2023
Why always us 💔 #BabarAzamIsMyCaptain #BabarAzam𓃵 #PAKvSA #Umpire #Captaincy pic.twitter.com/DKNJ57USlt
— YT Empire (@rdrider7860) October 27, 2023
मैच की बात करें तो पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए बाबर आजम और सऊद शकील के अर्धशतकों की बदौलत 270 रन बनाए थे। पाक ओपनर शकीफ 9 और इमाम उल हक 12 के आऊट होने के बाद रिजवान 31 ने सहयोग किया। मध्यक्रम में शादाब खान ने 36 गेंदों पर 43 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका की ओर से तबरेज शम्सी 4 तो मार्को जेन्सन 3, जेराड 2 विकेट लेने में सफल रहे। जवाब में खेलने उतरी साऊथ अफ्रीका की टीम 1 विकेट से जीत दर्ज करने में सफल रही। हालांकि दक्षिण अफ्रीका ने 250 रन पर ही आठ विकेट गंवा लिए थे लेकिन पुछल्ले बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम को जीत दिला दी। तबरेज शम्सी ने दक्षिण अफ्रीका के लिए विजयी चौका लगाया।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
पाकिस्तान : अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, शादाब खान, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद वसीम जूनियर, हारिस रऊफ
दक्षिण अफ्रीका : क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वान डेर डुसेन, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जेन्सन, गेराल्ड कोएत्ज़ी, केशव महाराज, तबरेज़ शम्सी, लुंगी एनगिडी