दिग्गज टेनिस खिलाड़ी नडाल बोले- शीर्ष पर पहुंचने के लिए नहीं लड़ रहा

punjabkesari.in Wednesday, Nov 02, 2022 - 04:07 PM (IST)

पैरिस : स्पेन के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी और 22 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता राफेल नडाल ने कहा है कि वह अब नंबर एक रैंकिंग हासिल करने के लिए नहीं लड़ रहे हैं। नडाल ने कहा, ‘मैं जिस प्रतियोगिता में खेलता हूं, उसमें प्रतिस्पर्धी बने रहने के लिए लड़ता हूं। मैं अब नंबर एक बनने के लिए नहीं लड़ूंगा। मैंने अपने करियर में एक-दो बार उस लक्ष्य को हासिल किया है और मैं इसे हासिल करके बहुत खुश और गौरवान्वित महसूस किया है।' 

नडाल अपने सुसज्जित करियर में 209 हफ्तों तक शीर्ष रैंकिंग पर रह चुके हैं। पांच बार साल का समापन पहले स्थान पर करने वाले नडाल एटीपी फाइनल खेलने से पहले यहां पैरिस मास्टर्स में हिस्सा लेंगे। फ्रेंच ओपन का खिताब 14 बार जीतने वाले नडाल ने कहा, ‘हालांकि यह सच है कि यह विशेष आयोजन (पैरिस मास्टर्स) मेरे लिये बहुत अच्छा नहीं रहा है, उस शहर में आना हमेशा अच्छा होता है जो मेरे लिए इतना खास है।' 

दो महीने के अंतराल के बाद लौट रहे नडाल ने कहा कि वह एटीपी टूर पर वापस आकर खुश हैं। पैरिस मास्टर्स के पहले दौर में नडाल का सामना अमेरिका के टॉमी पॉल से होगा। नडाल ने कहा, ‘जब आप प्रतियोगिता के बाहर समय बिताकर वापस आते हैं, तो यह जानना मुश्किल है कि आप कैसे खेलने जा रहे हैं या आपका शरीर कैसी प्रतिक्रिया देगा। प्रतिस्पर्धी स्तर पर देखेंगे कि मैं कैसे प्रदर्शन करता हूं।' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Recommended News

Related News