विजय दहिया उत्तर प्रदेश के मुख्य कोच नियुक्त

punjabkesari.in Thursday, Sep 30, 2021 - 10:27 PM (IST)

नयी दिल्ली : पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज विजय दहिया को गुरुवार को उत्तर प्रदेश क्रिकेट टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया। उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ (यूपीसीए) ने सोशल मीडिया के माध्यम से यह घोषणा की।

यूपीसीए ने ट्वीट किया, ‘‘वह अनुभवी कोच हैं और हम उनके रहते हुए अपने सभी सपनों को साकार करने के लिये एक शानदार सफर की उम्मीद कर रहे हैं।

दहिया इससे पहले दिल्ली के कोच तथा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के सहायक कोच रह चुके हैं। दहिया ने भारत की तरफ से दो टेस्ट और 19 एकदिवसीय मैच खेले।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News