Karun Nair ही नहीं यह प्लेयर भी है वापसी का हकदार, विजय हजारे ट्रॉफी में मचा रहा धमाल
punjabkesari.in Wednesday, Jan 15, 2025 - 07:38 PM (IST)
खेल डैस्क : बीसीसीआई ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया की घोषणा अभी तक नहीं की है। माना जा रहा है कि कप्तान रोहित शर्मा और कोच गौतम गंभीर के बीच टीम चुनने को लेकर मतभेद हैं। गंभीर जहां नए प्लेयरों की एंट्री की वकालत कर रहे हैं तो वहीं, रोहित स्थाई टीम के साथ बने रहने के मूड में हैं। इस बीच खबर है कि टीम इंडिया में कुछ खिलाड़ियों को चुना जा सकता है जोकि विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। बीते दिनों 5 शतक लगाने वाले करुण नायर की क्रिकेट फैंस ने खूब तारीफ की थी लेकिन इसी के साथ मयंक अग्रवाल का भी नाम उठने लगा है जोकि इस टूर्नामेंट में अब तक शानदार रहे हैं।
विजय हजारे ट्रॉफी के टॉप स्कोरर
664 रन : करुण नायर (6 पारियां)
619 रन : मयंक अग्रवाल (9 पारियां)
498 रन : प्रभसिमरन सिंह (8 पारियां)
490 रन : सिद्धेश वीर (8 पारियां)
467 रन : अभिषेक शर्मा (8 पारियां)
मयंक का बल्ला भी विजय हारे ट्रॉफी के दौरान खूब चला है। उनके बल्ले से भी चार शतक निकल चुके हैं। खास बात यह है कि उनकी औसत अभी 120 से ऊपर चल रही है। इस लिस्ट में करुण नायर की औसत 664 तो श्रेयस अय्यर की भले ही 325 चल रही है लेकिन मयंक का अपनी टीम के लिए प्रदर्शन छोटा नहीं माना जा सकता। मयंक कर्नाटक टीम के कप्तान भी हैं जोकि विजय हजारे ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंची। सेमीफाइनल मुकाबले में पहले खेलने उतरी हरियाणा को महज 237 तक रोकने के कारण भी उनकी कप्तानी की खूब तारीफ हुई।
मयंक अग्रवाल का इंटरनेशनल करियर
मयंक भारत के लिए 21 टेस्ट खेल चुके हैं। उनका ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 2018 में डैब्यू हुआ था। वह 41 की औसत के साथ 1488 रन बना चुके हैं जिसमें 4 शतक शामिल हैं। खास बात यह है कि वह दो बार दोहरे शतक लगा चुके हैं। इसी तरह पांच वनडे में उनके नाम पर 86 रन दर्ज हैं। आईपीएल में मयंक का प्रदर्शन शानदार रहा है। वह 127 मैचों में 22 की औसत के साथ अब तक 2665 रन बना चुके हैं। जिसमें एक शतक और 13 अर्धशतक शामिल हैं।