रिंग में वापसी करेंगे विजेंदर सिंह, सुले के खिलाफ 17 अगस्त को मुकाबला

punjabkesari.in Tuesday, Aug 02, 2022 - 01:22 PM (IST)

मुंबई : भारतीय मुक्केबाज विजेंदर सिंह 17 अगस्त को रायपुर में घाना के एलियासु सुले के खिलाफ रिंग में वापसी करेंगे। यह उनका स्वदेश में छठा पेशेवर मुकाबला होगा। यह रायपुर में आयोजित होने वाला पहला पेशेवर मुकाबला होगा। 

मुकाबला बलबीर सिंह जुनेजा स्टेडियम में होगा। विजेंदर ने बयान में कहा, ‘मैं इस मुकाबले को लेकर काफी उत्साहित हूं। मैंने इसके लिए कड़ा अभ्यास किया है और यह जीत की राह पर लौटने का शानदार मौका होगा। मैं एलियासु सुले के खिलाफ रिंग में लौटने के लिए इंतजार नहीं कर सकता।' उन्होंने कहा, ‘मैं जानता हूं कि मैं क्या कर सकता हूं। मुझे विश्वास है कि मैं उसके विजय अभियान पर रोक लगा दूंगा।' 

सुले का उन आठ मुकाबलों में शत प्रतिशत नॉकआउट रिकॉर्ड है, जिसमें उन्होंने भाग लिया है और वह अपने विजय अभियान को आगे बढ़ाने की कोशिश करेंगे। इस मुकाबले को ‘द जंगल रंबल' नाम दिया गया है जिसमें फैजान अनवर, सचिन नौटियाल, कार्तिक सतीश कुमार, आशीष शर्मा, गुरप्रीत सिंह और शेखोम रेबाल्डो भी अपने प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ रिंग में उतरेंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News

Recommended News