किसान की बेटी ने रचा इतिहास, जर्मनी में अंतरराष्ट्रीय क्रॉस कंट्री स्कीइंग में जीता गोल्ड

punjabkesari.in Wednesday, Jan 03, 2024 - 12:29 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : हरियाणा के एक किसान की 31 वर्षीय बेटी विकास राणा ने जर्मनी में क्रॉस कंट्री स्कीइंग चैंपियनशिप में देश के लिए पहला स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया है। हरियाणा में जींद के उचाना क्षेत्र के सुखैन खुर्द गांव के रहने वाली राणा एशियाई खेलों में भी भारत का नेतृत्व कर चुकी हैं। उन्होंने सिर पर 'महाकाल' लिखा स्की बैंड पहनकर स्वर्ण पदक जीता। 

उन्होंने कहा, 'मैंने 31 दिसंबर को जर्मनी में आयोजित पांच किलोमीटर क्रॉस कंट्री स्कीइंग में स्वर्ण पदक जीता। यह इस तरह के टूर्नामेंट में पहला पदक था। मैंने वास्तव में कड़ी मेहनत की और कश्मीर के गुलमर्ग में प्रशिक्षण लिया। तालियां देखकर मैं वास्तव में बहुत खुश हूं। मैं भगवान शिव में आस्था रखती हूं और मेरा मानना है कि उन्होंने टूर्नामेंट जीतने में मदद की। इसलिए मैंने महाकाल बैंड पहना।' 

विकास राणा ने राष्ट्रीय खेलों में चार स्वर्ण, एक रजत और चार कांस्य पदक जीते। राणा के पिता ओमपाल एक किसान हैं और उनकी मां एक गृहिणी हैं। उन्होंने छोटी उम्र में ही स्कीइंग का अभ्यास शुरू कर दिया था और ज्यादातर समय गुलमर्ग में अभ्यास करती थीं। 

उन्होंने कहा, 'एक साधारण वित्तीय पृष्ठभूमि से होने के कारण समस्याएं आईं लेकिन अपने परिवार, दोस्तों, कोचों और खेल मंत्रालय द्वारा प्रदान की गई सुविधाओं के समर्थन से मैंने सभी समस्याओं पर काबू पा लिया। मैंने अपना सारा समय अभ्यास के लिए समर्पित कर दिया। एक पदक बहुत कुछ लेकर आता है, तैयारी और वर्षों की योजना का। मुझे खुद को साबित करने का मौका देने के लिए मैं वास्तव में अपने देश का आभारी हूं।' 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News