खुश हूं कि मैने एशियाई खेलों की महिला कुश्ती का पहला ''गोल्ड'' देश को दिलायाः विनेश

punjabkesari.in Monday, Aug 20, 2018 - 08:00 PM (IST)

जकार्ताः एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बनीं विनेश फोगाट ने सोमवार को कहा कि वह अपनी इस उपलब्धि पर बहुत खुश हैं।   

विनेश ने 50 किग्रा वर्ग के खिताबी मुकाबले में जापान की इरी यूकी को 6-2 से पराजित कर स्वर्ण पदक जीता। स्वर्ण जीतने से बेहद खुश नजर आ रहीं विनेश ने कहा, ''दूसरे राउंड में मुकाबला काफी नजदीकी रहा लेकिन मैं जानती थी कि मुझे अंतिम क्षणों में अपना धैर्य नहीं खोना है।   
PunjabKesari

उन्होंने कहा, ''मेरे पास अच्छी बढ़त थी और विपक्षी पहलवान हमले के लिए दांव लगाने की तलाश में थी लेकिन मुझे खुशी है कि मैंने विपक्षी को काबू रखा और देश को एशियाई खेलों की महिला कुश्ती का पहला स्वर्ण दिला दिया।''  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rahul

Recommended News

Related News